Latest News

आनंद सिंह नेगी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल,


चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी समिति रजी0 के प्रवक्ता भीम सेन रावत ने बताया कि- चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को मिलने वाली प्रतिमाह 3100 / इकतीस सो रुपए की पेंशन तय समय सीमा से ज्यादा अचानक एकाएक 7 बार राज्य आंदोलनकारी आनंद सिंह नेगी के खाते में 21700 रूपए की धनराशि आ गई

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी समिति रजी0 के प्रवक्ता भीम सेन रावत ने बताया कि- चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को मिलने वाली प्रतिमाह 3100 / इकतीस सो रुपए की पेंशन तय समय सीमा से ज्यादा अचानक एकाएक 7 बार राज्य आंदोलनकारी आनंद सिंह नेगी के खाते में 21700 रूपए की धनराशि आ गई, जिससे आनंद सिंह नेगी हतप्रभ हो गए और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड के जिलाध्यक्ष जे पी बडोनी जी को दी, फिर तहसील कार्यालय से संपर्क स्थापित किया, इसके पश्चात जिलाध्यक्ष जे पी बडोनी जी और प्रवक्ता भीम सेन रावत के साथ तहसील कार्यालय पहुंच कर तहसीलदार महोदया को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ अधिकारी कमल दास जी के मार्गदर्शन में तरुण शर्मा के साथ जाकर आनन्द सिंह नेगी ने तहसील के बैंक अकाउंट में ₹21700 पुनः वापस जमा करवाएं, जिसके लिए तहसील के वरिष्ठ अधिकारि कमल दास, खुशाल सिंह रावत व तरुण शर्मा ने आनंद सिंह नेगी की प्रशंसा की ओर उन्हें भविष्य में भीअपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Related Post