Latest News

औद्योगिक वन क्षेत्र में वन तस्करों द्वारा सौगान के पेड़ों पर चलाई आरियां, विभाग की कार्रवाई में तस्कर गिरफ्तार।


सिडकुल क्षेत्र में वन तस्करों ने सौगान के पेड़ों पर देर रात्रि आरियां चला कर काट डाला। वन विभाग की सक्रियता के चलते तस्करों को लकड़ियां ले जाते हुए दबोच लिया गया।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 25 मार्च (विकास शर्मा) हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में वन तस्करों ने सौगान के पेड़ों पर देर रात्रि आरियां चला कर काट डाला। वन विभाग की सक्रियता के चलते तस्करों को लकड़ियां ले जाते हुए दबोच लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार रेंज के औद्योगिक क्षेत्र के नवोदय नगर में वन तस्करों द्वारा 5 सौगान के पेड़ों को काट डाला। बीते कुछ समय से हरिद्वार वन विभाग को क्षेत्र में वन तस्करों की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। आए दिन वन तस्करों द्वारा इस क्षेत्र में कई बेशकीमती पेड़ों को काटने की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है।इसकी रोकथाम हेतु विभाग द्वारा समय-समय पर गश्त कर विशेष अभियान चलाया हुआ है। हरिद्वार वन विभाग को नवोदय नगर में सौगान के पेड़ काटे जाने की सूचना पर विभाग की टीम द्वारा वन तस्करों को लकड़ी की 14 डाट को ठिकाने लगाते हुए मौके पर पकड़ लिया गया। बरामद सौगान की लकड़ी की कीमत लाखों में बताई जा रही है। टीम द्वारा दो वनतस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक वन तस्कर मौके से चकमा देकर फरार हो गया। विभाग द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार तस्कर की तलाश शुरू कर दी है।

Related Post