Latest News

उत्तराखंड नजूल भूमि प्रबन्धन, व्यवस्थापन तथा निस्तारण हेतु पात्र आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।


अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पौड़ी प्रदीप बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद पौड़ी गढ़वाल के अन्तर्गत उत्तराखंड नजूल भूमि प्रबन्धन, व्यवस्थापन तथा निस्तारण हेतु नजूल नीति 2021 में निहित व्यवस्था के अनुसार पात्र आवेदन समयानुसार सम्बन्धित निकाय स्तर पर आवेनद प्रस्तुत कर सकते हैं।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी /दिनांक 29 मार्च, 2022, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पौड़ी प्रदीप बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद पौड़ी गढ़वाल के अन्तर्गत उत्तराखंड नजूल भूमि प्रबन्धन, व्यवस्थापन तथा निस्तारण हेतु नजूल नीति 2021 में निहित व्यवस्था के अनुसार पात्र आवेदन समयानुसार सम्बन्धित निकाय स्तर पर आवेनद प्रस्तुत कर सकते हैं। कहा कि नजूल नीति, 2021 वेबसाइड चंनतपण्दपबण्पद पर अपलोड भी किया गया है। उन्होंने बताया कि 11 दिसम्बर, 2021 द्वारा उत्तराखंड नजूल भूमि प्रबन्धन व्यवस्थापन तथा निस्तारण हेतु नीति 2021 प्रख्यापित की गयी है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने अवगत कराया कि नजूल नीति 2021 के अुनसार नजूल भूमि पर अवैध कब्जों को विनियमित करने की 09 नबम्बर, 2021 अद्यतन प्रभावी है। कहा कि प्राविधानों के अधीन जिन आवेदकों के पक्ष में मांग पत्र निर्गत किया जा चुकी तथा आवेदन द्वारा मांग पत्र के सापेक्ष सम्पूर्ण धनराशि जमा कर दी गयी है तो उसे निस्तारित करते हुए डीड सम्पादित की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन आवेदकों द्वारा तत्समय निर्धारित पर आवेदन पत्र के साथ फ्री होल्ड हेतु देय धनराशि का 25 प्रतिशत स्वमूल्यांकन के आधार पर जमा कर टेªजरी चालान की प्रति संलग्न करते हुए आवेदन पत्र जिस तिथि को जमा किया गया है तथा अग्रेत्तर कार्यवाही लंबित है, ऐसे मालमों पर तत्परता से कार्यवाही कर आवेदन जमा करने की तिथि पर निर्धारित दर के अनुसार फ्री होल्ड निस्तारण करने की कार्यवाही 06 माह के अंदर सुनिश्चित की जाएगी। कहा कि इन प्रकरणों में आवेदनकर्ता फ्री होल्उ हेतु उपयुक्त न पाये जाने पर उनकी जमा स्वमूल्यांकन धनराशि को वापस करते हुए उनकी बेदखली की कार्यवाही या प्रक्रिया सम्पन्न कर कब्जा प्राप्त किया जाएगा।

Related Post