Latest News

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टर की परीक्षायें 28 मार्च से 19 अप्रैल, तक आयोजित की जा रही हैं।


हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय ने आज यहां बताया कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की वर्ष 2022 की परीक्षायें 28 मार्च से 19 अप्रैल,2022 तक आयोजित की जा रही हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय ने आज यहां बताया कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की वर्ष 2022 की परीक्षायें 28 मार्च से 19 अप्रैल,2022 तक आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड की इन परीक्षाओं को, विशेष तौर पर हाईस्कूल में विज्ञान, गणित, अंग्रेजी तथा इण्टरमीडिएट में गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा अंग्रेजी विषयों को नकल विहीन, निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन कटिबद्ध है, जिसके लिये जनपद के छह विकासखण्डों के 116 परीक्षा केन्द्रों में 116 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है, जो परीक्षा के दौरान पूर्ण समयावधि में परीक्षा केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

Related Post