Latest News

चमोली में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के संबंध में समीक्षा बैठक


जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के संबंध में समीक्षा बैठक लेते हुए सभी संबंधित विभागों को समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने प्रस्तावित कार्यों की प्रगति पर जानकारी दी। कार्याे में आ रही दिक्कतों के बारे में भी अवगत कराया ।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 30 मार्च, 2022, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के संबंध में समीक्षा बैठक लेते हुए सभी संबंधित विभागों को समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने प्रस्तावित कार्यों की प्रगति पर जानकारी दी। कार्याे में आ रही दिक्कतों के बारे में भी अवगत कराया । जिलाधिकारी ने कहा जहां कार्य लम्बित हैं यदि आपके स्तर पर कार्य हैं तो उसका त्वरित गति से निस्तारण करना सुनिश्चत करें। अगली बैठक अप्रैल माह ली जाएगी जिसमें प्रजेन्टेशन के साथ कार्य प्रगति देखी जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से स्वयं कार्य का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही जहां जहां विवाद की स्थिति है संबंधित एसडीएम के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिलािधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी को शिक्षा विभाग के अन्तर्गत निर्माण कार्यो के स्वयं निरीक्षण करने के कहा। अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री घोषणा में 269 घोषणाएं है जिसमें से 84 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं और 185 घोषणाओं पर कार्य प्रगति पर है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी, अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी एसपी कुडियाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Post