Latest News

श्यामपुर जिला पंचायत के जमीन अतिक्रमण मामले पर कांग्रेसी विधायक अनुपमा रावत ग्रामीणों के समर्थन में आई।


हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर में जिला पंचायत की जमीन के अतिक्रमण मामले में पुलिस और ग्रामीणों में हुई नोकझोंक का मामला तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। ग्रामीणों के मकानों को तोड़े जाने की कार्यवाही को लेकर कांग्रेसी विधायक अनुपमा रावत ने पुलिस की इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 30 मार्च (विकास शर्मा) हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर में जिला पंचायत की जमीन के अतिक्रमण मामले में पुलिस और ग्रामीणों में हुई नोकझोंक का मामला तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। ग्रामीणों के मकानों को तोड़े जाने की कार्यवाही को लेकर कांग्रेसी विधायक अनुपमा रावत ने पुलिस की इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने पुलिस को पूर्व कैबिनेट मंत्री यतिस्वरानंद के दबाव में कार्य करने का आरोप लगाया है। विदित हो 2 दिन पूर्व सोमवार को श्यामपुर जिला पंचायत की सरकारी जमीन पर पुलिस द्वारा अतिक्रमण की कार्रवाई की गई थी। अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। जिसमें कांग्रेसी विधायक ग्रामीणों के समर्थन में पहुंची। उन्होंने पुलिस पर पूर्व मंत्री यतिस्वरानंद के इशारे पर कार्य करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण महिलाओं के साथ अभद्रता पर कहा कि रक्षक ही भक्षक बनेंगे तो जनता को इंसाफ कहां मिलेगा। कांग्रेसी विधायक अनुपमा रावत ने इसे चुनावी हार में बदले की कार्रवाई बताते हुए इस पूरे प्रकरण को विधानसभा सत्र में उठाने की बात कही। उन्होंने कहा वे जनता की प्रतिनिधि हैं। जनता को न्याय दिलाने के लिए भी लड़ेंगी।

Related Post