Latest News

गंगा सभा की बैठक में 4 करोड़ 25लाख की आय का बजट पेश


तीर्थनगरी की प्रमुख संस्थाओं में एक श्रीगंगा सभा ने अगामी वर्ष के लिए आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए अगले वर्ष के लिए अनुमानित आमद के साथ खर्चा भी निर्धारित कर लिया है। गत वित्त वर्ष मे गंगा सभा ने करीब 8लाख रूपये बचत किया गया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार। तीर्थनगरी की प्रमुख संस्थाओं में एक श्रीगंगा सभा ने अगामी वर्ष के लिए आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए अगले वर्ष के लिए अनुमानित आमद के साथ खर्चा भी निर्धारित कर लिया है। गत वित्त वर्ष मे गंगा सभा ने करीब 8लाख रूपये बचत किया गया। बुधवार को श्री गंगा सभा रजिस्टर्ड हरिद्वार की प्रधान सभा की बैठक में महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने वर्ष वित्त वर्ष 2022-23 का प्रस्तावित बजट पेश किया। बजट में 4 करोड़ 25 लाख की आय का अनुमान प्रस्तुत किया गया। वहीं 4 करोड़ 7लाख 45हजार रुपए की व्यय का अनुमान किया गया,। इससे पूर्व वर्ष 2021-22का आय व्यय प्रस्तुत किया गया। वर्ष 2021 22 में कुल आय 2 करोड ़81 लाख 21हजार 826 रूपये तथा व्यय 2 करोड़ 73लाख 71 हजार 792 रुपए प्रस्तुत किया गया। बैठक में अनेक वक्ताओं ने बजट तथा अन्य विषयों पर प्रश्न पूछे जिनका उत्तर महामंत्री ने दिया। जिसमें नंदकिशोर सरैया ,सौरभ सिखोला,दुष्यंत झा, गोपाल कृष्ण पटवर ,शिवकुमार बेगमपुरीये,मोहन अधिकारी प्रमुख रहे। बैठक की अध्यक्षता सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार ने की,श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, जितेंद्र विद्याकुल,मधुर मोहन सराय वाले, प्रद्युमन भक्त,यतेंद्र सिखौला,अविक्षित रमन आदि प्रमुख व्यक्ति मौजूद थे।

Related Post