Latest News

हरिद्वार में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कई स्थानों पर गैस सिलेंडर को माला पहनाकर कांग्रेसियों ने धरना दिया।


महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वधान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लगातार गैस- पेट्रोल-डीजल पर बनाए जा रहे मूल्यों के खिलाफ तथा बढ़ती महंगाई के खिलाफ कई स्थानों पर गैस सिलेंडर को माला पहनाकर धरना दिया।प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने कहा था यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो हम ₹500 का गैस सिलेंडर देंगे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वधान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लगातार गैस- पेट्रोल-डीजल पर बनाए जा रहे मूल्यों के खिलाफ तथा बढ़ती महंगाई के खिलाफ कई स्थानों पर गैस सिलेंडर को माला पहनाकर धरना दिया।प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने कहा था यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो हम ₹500 का गैस सिलेंडर देंगे। आज भाजपा सरकार ने आते ही गैस पर ₹50 बढ़ा दिए केंद्र सरकार द्वारा पिछले10 दिनों से गैस- पेट्रोल-डीजल पर 80पैसे प्रतिदिन बढ़ाकर जनता के जेबों पर डाकि डालने का काम किया जा रहा है।हमआज भाजपा सरकार का विरोध कर रहे हैं और करते रहेंगे।महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवालने कहा कि प्रदेश के चुनाव के दौरान केंद्र सरकार ने कहा था कि गैस पेट्रोल के मूल्य लगातार बढ़ रहे हैं हमें भी बनाने होंगे।परंतु चुनाव में जीत होने पर भाजपा के हौसले बुलंद हो गए। और गैस पेट्रोल डीजल के साथ सभी रोजमर्रा सामानों पर लगातार मूल्य बढ़ने शुरू हो गए।आज एआईसीसी व पीसीसी के निर्देश पर 31 मार्च से कांग्रेस सड़कों पर आ गई है कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार को विवश करेगी की जनता का उत्पीड़न बंद करें तथा लगातार हो रही बेतहाशा वृद्धि को रोकने का कार्य करें।भाजपा को जनता का उत्पीड़न नहीं करने देंगे।प्रदेश सचिव अनिल भास्कर व महिला नेत्री सपना सिंह ने कहा कि आज गरीब को एक समय का खाना भी नसीब नहीं हो रहा।महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है प्रदेश सचिव दिनेश पुंडीर व ज्वालापुर अध्यक्ष यशवंत सैनी तथा मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने सारी हदें तोड़कर गैस पेट्रोल डीजल पर रेट बढ़ाकर आग में घी डालने का कार्य किया है।लोगों की पहले ही कोरोना के कारण नौकरियां चली गई हैं अब महंगाई की मार ने कमर तोड़ दी है।कनखल ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल व प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी ने अपने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। तथा गैस सिलेंडर को माला पहनाकर नारेबाजी की । कार्यक्रम में नवेजअंसारी, बृजमोहन बर्थवाल ,पार्षद मेहरबान खान,जाहिद अंसारी,मुमताज खान,डॉक्टर वसीम सलमानी, रजत कुमार, नजाकत अली , कनखल में रवीश भटीजा,दीपक जखमोला,नितिन तेस्वर,जितेंद्र सिंह,उदित विद्याकुल,हरद्वारी लाल,रचित अग्रवाल,रणवीर सिंह,लव कुमार गुप्ता,पूनम ठाकुर,बाबूराम,सविता सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Post