Latest News

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विकास खंड ऊखीमठ के मक्कू गांव में विधिक शिविर का आयोजन किया


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विकास खंड ऊखीमठ के मक्कू गांव में विधिक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता रोहित कुमार पाण्डेय सिविल जज (जू.डि.)/ सचिव तहसील विधिक समिति ऊखीमठ द्वारा की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 31 मार्च, 2022, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विकास खंड ऊखीमठ के मक्कू गांव में विधिक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता रोहित कुमार पाण्डेय सिविल जज (जू.डि.)/मा. सचिव तहसील विधिक समिति ऊखीमठ द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के द्वार के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि आम जनमानस को सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी प्राप्त हो सके साथ ही वे योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने उपस्थित लोगों से न्यायालय द्वारा ग्रामीण स्तर पर नियुक्त पी.एल.वी. गणों से निःशुल्क सेवाएं लेने की भी अपील की। इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार पर व्यापक जानकारी दी। कहा कि वर्तमान में शासन प्रणाली से मिलने वाली सुविधा व व्यवस्था से लोगों की न्यायालय के प्रति आस्था मजबूत हुई है। शिविर के दौरान समाज कल्याण में कार्यरत धीरज बुटोला ने उपस्थित लोगों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। वहीं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने साइबर अपराध की जानकारी व उनसे बचने की सलाह दी। स्थानीय ग्राम प्रधान विजय पाल नेगी द्वारा आयोजित शिविरों में जनता की सुविधा को देखते हुए आधार कार्ड, जाति, चरित्र आदि प्रमाण पत्र बनवाने की गई ताकि स्थानीय लोग इससे लाभान्वित हो सकें।

Related Post