Latest News

धर्मनगरी हरिद्वार में चैत्र नवरात्र अवसर पर माता के मंदिरों में पूजा अर्चना हेतु तैयारियां शुरू।


आस्था की नगरी हरिद्वार के मंदिरों में चैत्र नवरात्र की तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिरों में साफ-सफाई और सजावट का काम किया जा रहा है. उधर, मां दुर्गा के भक्तों ने भी नवरात्रि के लिए पूजा के सामान की खरीदारी शुरू कर दी है।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 1 अप्रैल (विकास शर्मा) आस्था की नगरी हरिद्वार के मंदिरों में चैत्र नवरात्र की तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिरों में साफ-सफाई और सजावट का काम किया जा रहा है. उधर, मां दुर्गा के भक्तों ने भी नवरात्रि के लिए पूजा के सामान की खरीदारी शुरू कर दी है। माता के नवरात्रे कल 2 अप्रैल से आरंभ हो रहे हैं। इस साल नवरात्रि में तिथियां अपरिवर्तित रहने के कारण पूरे नौ दिन रहेंगे। नवरात्रि में प्रतिदिन माता के स्वरूप के अनुसार उनकी पूजा और उनके नाम की महिमा होगी। नवरात्रों में मंदिर समितियों और नवरात्र में मां को विशेष श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले श्रद्धालुओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. तीर्थ नगरी हरिद्वार के मंदिरों में प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां मनसा देवी व चंडी देवी तथा माया देवी मंदिरों में तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है इसके अतिरिक्त माता के मंदिरों में नवरात्र में मंदिर को भव्य रूप दिया जा रहा है. मंदिर में पेंटिंग का नाम रखा जा रहा है। इसके बाद मंदिर को फूलों और लाइटों से सजाया जाएगा। साथ ही सभी देवताओं के वस्त्र बदल दिए जाएंगे। नवरात्र के दौरान धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ नौ दिनों तक माताओं के नौ स्वरूप की विधिवत पूजा अर्चना के साथ मंदिर में रामायण का पाठ किया जाएगा। नवरात्रों के अवसर पर श्रद्धालु गण 9 दिनों तक विधिवत माता के नो स्वरूप की पूजा अर्चना कर उपवास रखकर अपनी मनोकामना पूर्ण करने का मां से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

Related Post