Latest News

क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार ने किया जनपद की क्रिकेट प्रतिभाओं को सम्मानित


उत्तराखण्ड राज्य की क्रिकेट टीम में शामिल हरिद्वार जनपद के खिलाड़ियों को क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार की और से सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया। हरिद्वार दिल्ली हाईवे स्थित एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 3 अप्रैल। उत्तराखण्ड राज्य की क्रिकेट टीम में शामिल हरिद्वार जनपद के खिलाड़ियों को क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार की और से सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया। हरिद्वार दिल्ली हाईवे स्थित एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान राज्य की महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम की सदस्य रूड़की की अंकिता बिष्ट व शगुन चैधरी, हरिद्वार की कनक टपरानिया, अंडर 19 टीम के सदस्य रूड़की के मौहम्मद सुहेल, हरिद्वार के ध्रुव प्रताप सिंह, कुणालवीर सिंह, कार्तिक दीक्षित, अनिकेत रहाल, प्रदेश की अंडर 25 टीम के खिलाड़ी रूड़की के आशीष चैधरी, रणजी टीम में शामिल हरिद्वार के शिवम खुराना, रूड़की के आकाश मधवाल को क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड के संरक्षक पीसी वर्मा, अध्यक्ष जोतसिंह गुनसोला ने ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ वीर शौर्य एकेडमी रूड़की को जनपद की बेस्ट परर्फोमेंस एकेडमी की ट्राफी प्रदान की गयी। सीएयू के संरक्षक पीसी वर्मा व अध्यक्ष जोतसिंह गुनसोला के समारोह में पहुंचने क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल व एसोसिएशन के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह भेंटकर भेंटकर स्वागत किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सीएयू संरक्षक पीसी वर्मा व अध्यक्ष जोतसिंह गुनसोला ने कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार अच्छा काम रही है। सीएओएच के संयोजन में हाल ही में संपन्न हुई अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में कई होनहार खिलाड़ी सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार व उत्तराखण्ड में क्रिकेट प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। ऋषभ पंत, साक्षात रावत, कमल सिंह कनियाल आदि क्रिकेट खिलाड़ी देश व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ियों को इनसे प्रेरणा लेते हुए कड़ी मेहनत व लगन से अपने खेल का निखारना चाहिए। उदीयमान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सीएयू लगातार प्रयासरत है। लगातार प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के साथ खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। इस अवसर पर सीएओएच के अध्यक्ष नीरज कुमार, सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल, उपाध्यक्ष विकास गोयल, चंद्रमोहन बड़थ्वाल, कुलदीप सिंह असवाल, ललित सचदेवा, अनिल खुराना, कमल चमोली, देवेंद्र ब्रह्म, भोला, सुरजीत, लेखराज, अरविन्द, अजय कुमार, वीपी उपाध्याय सहित जनपद के सभी क्रिकेट क्लब व एकेडमी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Post