Latest News

हरिपुरकला के रिहायशी इलाके में दो-तीन महीने से गुलदार प्रवेश कर रहा है


ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़ख्मोला जी के नेतृत्व में ग्रामीण जनों का कहना है कि लगातार पिछले दो-तीन महीने से गुलदार रिहायशी इलाके में प्रवेश कर रहा है गुलदार ने कई मवेशियों पर हमला करके अपना निवाला बना दिया है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज ग्राम सभा हरिपुरकला के ग्रामीण जन एवं पंचायत के प्रतिनिधियों मंडल मोतीचूर रेंज पहुंच कर रेंज अधिकारी महेंद्र गिरी से वार्ता करी ग्रामीण जनों के प्रतिनिधिमंडल ने रेंज अधिकारी से मिलकर वार्ता करी ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़ख्मोला जी के नेतृत्व में ग्रामीण जनों का कहना है कि लगातार पिछले दो-तीन महीने से गुलदार रिहायशी इलाके में प्रवेश कर रहा है गुलदार ने कई मवेशियों पर हमला करके अपना निवाला बना दिया है गांव में दहशत का वातावरण बना हुआ है ग्रामीण जनों ने रेंज अधिकारी से मांग करी की गुलदार को पिंजरा लगाकर पकड़ने की उचित व्यवस्था की जाए ताकि गुलदार रिहायशी इलाके में ना आए और कोई अप्रिय घटना ना घटित हो ग्रामीण जनों ने आबादी वाले क्षेत्र की तरफ सोलर फेंसिंग करने की मांग भी रखी दूसरी तरफ ग्रामीण जनों ने पुरानी सर्विस रोड की कनेक्टिविटी बंद करने पर अपना आक्रोश व्यक्त किया ग्रामीण जनों का कहना है कि आवाजाही का एकमात्र रास्ता था जोकि वन विभाग ने भी बंद कर दिया ग्रामीण जनों का कहना है कि पुरानी सर्विस रोड को यथावत रखा जाए साथ में जो कनेक्टिविटी का रास्ता वन विभाग की तरफ से बंद कर दिया है उसको तत्काल खोला जाए ग्रामीण जनों का कहना था कि पुरानी सर्विस रोड के बंद होने से 4 से 5 किलोमीटर अतिरिक्त ग्रामीण जनों को सफर तय करना पड़ता है जिसमें स्कूल के छात्रों, बुजुर्ग वृद्धजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, पुरानी सर्विस रोड के बंद होने के कारण 30 से 40,000 की आबादी वाला क्षेत्र प्रभावित हो रहा है ग्रामीण जनों ने रेंज अधिकारी से मांग करी की जनहित को देखते हुए पुरानी सर्विस रोड को जल्दी खोला जाए ताकि इस समस्या से ग्रामीण जनों को छुटकारा मिल सके, ग्रामीण जनों का कहना है कि अगर ग्रामीणों को सर्विस रोड से कनेक्टिविटी ना मिली या रास्ता ना मिला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, ज्ञापन प्रेषित करने वालों को ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़ख्मोला, मनोज शर्मा उपप्रधान, धर्मेंद्र गवाड़ी इको विकास समिति अध्यक्ष, मृदुला जी ग्राम पंचायत सदस्य, शिवानी गोस्वामी, सूरज तिवारी, अजय पटेल, मनोज भट्ट, राजेश भारद्वाज, अशोक रयाल, सुशील, सुंदर लाल गौड़, सुरेश धामंदा, सुरेंद्र रियाल, पिंकी पाल, सोनिया, अंकित बागुंडी महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा, पंकज पाल छेत्र पंचायत सदस्य आदि ग्रामीण रहे.

Related Post