Latest News

देहरादून मे युवाओ के साथ एक कार्यशाला मे दो नुक्कड़ नाटक तैयार किये गये


युवाओ के साथ एक कार्यशाला मे दो नुक्कड़ नाटक तैयार किये गये । कार्यशाला के प्रशिक्षक और लेखक निर्देशक रंगकर्मी लेखक व जनकवि डा अतुल शर्मा ने बताया कि दो नाटको मे " चिपको आन्दोलन " और " उत्तराखंड आन्दोलन " रहे ।कार्यशाला मे रंगमंचीय चेतना को व्यक्तिव निर्माण के लिये आवशयक बताया गया ।रंग व्यायाम कराये गये ।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

देहरादून मे युवाओ के साथ एक कार्यशाला मे दो नुक्कड़ नाटक तैयार किये गये । कार्यशाला के प्रशिक्षक और लेखक निर्देशक रंगकर्मी लेखक व जनकवि डा अतुल शर्मा ने बताया कि दो नाटको मे " चिपको आन्दोलन " और " उत्तराखंड आन्दोलन " रहे ।कार्यशाला मे रंगमंचीय चेतना को व्यक्तिव निर्माण के लिये आवशयक बताया गया ।रंग व्यायाम कराये गये । इसमे आत्मविश्वास एकाग्रता देहभाषा कल्पनाशीलता के लिये विशेष व्यायाम कराये गये । युवा छात्राओ व छात्रों ने दस दिन की इस कार्यशाला मे समर्पित रंग कर्मियो की तरह कार्य किया । इनमे से किसी ने भी पहले कभी नाटक नही किया था । पहले दिन की झिझक को दूर करके सफलता पायी । उन्हे चिपको आन्दोलन की मुख्य चेतना और उत्तराखंड की घटनाओ और जनगीतो के बारे मे बताया गया । दोनो ही नाटक हिन्दी और गढवाली मे मंचित किये गये और सराहे गये । 23मार्च से 3 अप्रेल तक यह चली कार्यशाला । अब इसके मंचन गढवाल और कुमाऊ के कुछ स्थानो पर होगे ।

Related Post