Latest News

चमोली जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकासखण्ड गैरसैंण सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया


जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में विकासखण्ड गैरसैंण सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुनी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 05 अप्रैल,2022, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में विकासखण्ड गैरसैंण सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुनी। तहसील दिवस में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, आवास, बीपीएल कार्ड,, मुआवजा, जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा आदि से जुड़ी 205 समस्याएं/शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई। जिसमें से 180 शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर निस्तारण किया। सभी विभागीय अधिकारियों को जन शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। तथा शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए और संबंधित विभागों को फरियादियों के साथ मौके पर जाकर स्वंय समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए। धुनारघाट मोटरमार्ग, दिवागाड कण्डारीखोड मोटरमार्ग, चोरडा से भराडीसैण मोटरमार्ग, सारकोट मोटरमार्ग आदि पर अधिशासी अभियन्ता को साइट विजिटकर का सडक को दुरस्थ करने हेतु निर्देशित किया। वहीं वीरेन्द्र टमटा ने अम्बेडकर भवन की मांग की जिसमें जिलाधिकारी ने एसडीएम को भूमि चयनित कर रिर्पोट तैयार करने को कहा। ग्राम प्रधान चोरडा ने मांग की टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को 5 किमी दूर जाना पडता है जिस पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को गांव में कैम्प लगाने के कहा। आशा देवी ग्राम प्रधान रोहिडा ने कहा कि न्याय पंचायत में पटवारी न होने की बात कही जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सप्ताह में 2 दिन पटवारी चौकी में उपस्थित रहेगा। नरेन्द्र सिंह ने कहा कि कोठार गांव में पुरानी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है जिस पर जलसंस्थान को निरीक्षण कर लाइन को दुरस्थ करने के निर्देश दिए। अनाथ बच्चे शिल्पा व सूरज को जिलाधिकारी ने बात्सल्य योजना में सम्मिलित कर लाभ देने की बात कही। वहीं कुसुम देवी तथा सरस्वती देवी ने बताया उनके पति कई सालों से घर नहीं आये हैं इसलिए उनको विधवा प्रमाण पत्र दिया जाए जिससे वे पेंशन ले सकें इस पर एसडीएम ने उनको कोर्ट में वाद दायर करने के लिए कहा। पानी की समस्याओं को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को जलसंस्थान तथा जलनिगम के साथ से बैठक करने को कहा जिससे समस्याओं को समाधान हो सके। गैरसैंण ब्लाक में आधार कार्ड न बनने की समस्या पर जिलाधिकारी ने कहा कि आधार कार्ड बनाने के लिए जल्द ही स्थानीय स्तर पर व्यवस्था बनाई जाएगी। कई स्थानों में विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने से विद्युत के झूलते तारों से बने खतरे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को तत्काल विद्युत लाईन को ठीक करने के निर्देश दिए। वहीं गजेन्द्र सिंह ने बताया कि आग लगने की वजह से उनके 3 मवेशी जल गए थे इस जिलाधिकारी ने उनको मुआवजा देने की बात कही। क्षेत्र में कुछ पात्र लोगों को पीएम आवास न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कहा कि पुनः सर्वेक्षण होने पर ऐसे लोगों को प्राथमिकता पर लिया जाएगा।

Related Post