Latest News

सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन


सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें, ताकि सडक दुर्घटनाओं में आकस्मिक मृत्यु को रोका जा सके। यह निर्देश जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए अधिकारियों को दिए।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पिथौरागढ़ 05 अप्रैल,2022, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें, ताकि सडक दुर्घटनाओं में आकस्मिक मृत्यु को रोका जा सके। यह निर्देश जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि विगत दो-तीन माह से जनपद में सडक दुर्घटनाएं बढी है, जो एक चिन्ता का बिषय है। उन्होंने निर्देश दिए कि सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सडकों का सुधारीकरण के साथ साथ यातायात नियमों का कडाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करे। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काटते हुए दंण्डित किया जाए। सडक निर्माणदायी विभागों के अधीक्षण अभीयंत सबंधित क्षेत्र के एसडीएम व परिवहन अधिकारियों के साथ अपनी सडकों का सर्वे करते हुए दुर्घटना संभावित स्थलों को चिन्हित करें और संवेदनशील स्थलों पर क्रैश बैरियर, पैराफीट, डेलमिनेटर, रिफ्लेक्टर एवं अन्य सुरक्षात्मक उपाय करना सुनिश्चित करें। जिन स्थानों पर पूर्व में सडक दुर्घटना हुई है, ऐसे सभी स्थलों पर चेतावनी होर्डिंग्स लगाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर अभी तक किए गए सुरक्षा कार्यो की रिपोर्ट भी उपलब्ध करें। एसडीएम व परिवहन अधिकारी हर वाहन दुर्घटना की रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनहित में जिन संकरी सडकों का चौडीकरण या सुधारीकरण आवश्यक है, उनका प्रस्ताव तैयार कर उचित माध्यम से शासन को भेजा जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सडक़ संबधी शिकायतों का भी प्राथमिकता पर निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2021 में जनवरी से दिसंबर तक 12 सडक दुर्घटनाएं हुई है, जिसमें 6 लोगों की मृत्यु और 11 लोग घायल हुए। लोनिवि ने अपनी सडकों पर चिन्हित 55 दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सडक सुरक्षात्मक कार्य किए गए है। ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग, नशे की हालत में वाहन चलाना, मोबाईल का प्रयोग एवं भारवाहनों से यात्रियों को ढोने पर आरटीओ के माध्यम से 156 चालान और 47 लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इसके अलावा 741 दुपहिया वाहनों का चालान काटा गया है। पुलिस विभाग की ओर से भी इस दिशा में नियमित कार्रवाई की गई है और सडक सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार, सीएमओ एचएस हयांकी, सीओ ट्रैफिक पुलिस सुमित पांडेय, सीईओ जीतेंद्र सक्शेना, एसई लोनिवि एबी काण्डपाल सहित सभी सडक निर्माणदायी विभागों के अधिक्षण अभियंता एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related Post