Latest News

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम रविवार 10 अप्रैल को धूम-धाम से होगा।


श्री रामलीला सम्पत्ति कमेटी ट्रस्ट हरिद्वार श्री रामलीला भवन में श्री रामनवमी महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाने जा रही है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम रविवार 10 अप्रैल को निम्न अनुसार होगा। पहले सत्र में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक भजनों द्वारा श्री राम रस भजनामृत वर्षा, तत्पश्चात रामअभिषेक तथा आरती एवम प्रसाद वितरण किया जाएगा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

श्री रामलीला सम्पत्ति कमेटी ट्रस्ट हरिद्वार श्री रामलीला भवन में श्री रामनवमी महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाने जा रही है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम रविवार 10 अप्रैल को निम्न अनुसार होगा। पहले सत्र में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक भजनों द्वारा श्री राम रस भजनामृत वर्षा, तत्पश्चात रामअभिषेक तथा आरती एवम प्रसाद वितरण किया जाएगा। दूसरे सत्र में श्री रामलीला मैदान से श्री रामचंद्र भगवान की शोभा यात्रा दोपहर 3:00 बजे से प्रारंभ होगी। शोभा यात्रा मैं भगवान श्री रामचंद्र जी का बाल स्वरूप फूलो व लाइटों से सजे सुंदर रथ पर विराजमान होगा तथा इनके आगे घोड़े, बैंड बाजे व अन्य झांकियां होंगी। शोभा यात्रा रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर विष्णु घाट, सब्जी मंडी, बड़ा बाजार, ठंडा कुआं, हर की पौड़ी, अपर रोड, रेलवे रोड, शिव मूर्ति चौक, श्रवणनाथ नगर होती हुई वापस श्री रामलीला भवन में पहुंचेगी। श्री रामलीला संपत्ति कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री गंगा शरण मददगार जी ने बताया कि कोविड काल के कारण गत दो वर्षों से महोत्सव अत्यंत सूक्ष्म रूप से हुआ लेकिन इस वर्ष भगवान श्री राम चन्द्र जी की कृपा से सब सामान्य है तथा कार्यक्रम धूमधाम से होगा। मंत्री रविकांत अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष भवन एवम मंदिर की लाइट व्यवस्था अत्यंत उत्तम है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र चड्डा जी ने कहा कि इस बार शोभा यात्रा भी भव्य होगी जिसमें बाहर से बैंड बुलाये जा रहें है तथा शोभा यात्रा को भव्य बनाने में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील भसीन, महामंत्री महाराज कृष्ण सेठ, कोषाध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल, मुख्य निर्देशक भगवत शर्मा( मुन्ना), प्रेस प्रवक्ता विनय सिंघल, मंत्री डॉ संदीप कपूर ट्रस्टी श्री कृष्ण खन्ना एडवोकेट व कार्यकारणी के सदस्य श्री विशाल गोस्वामी, सुनील वधावन, ऋषभ मल्होत्रा, गोपाल छिब्बर, व अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग है।

Related Post