Latest News

सहकारिता और स्वरोजगार ही बदल सकता है उत्तराखंड का भविष्य- जगदीश भट्ट


कोरोना महामारी की वजह से उत्तराखंड के हजारों युवां बेरोजगार हो गए थे, वहीं दिल्ली -मुंबई जैसे महानगरों में काम कर रहे हैं उत्तराखंड के लोगों को भी महीनों अपने घर में बैठना पड़ा था। इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए उत्तराखंड बचाओ आंदोलन की नींव रखी गई थी

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देहरादून- 05 अप्रैल 2022- उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए 5 अप्रैल 2020 को उत्तराखंड बचाओ आंदोलन की शुरुआत की थी। कोरोना महामारी की वजह से उत्तराखंड के हजारों युवां बेरोजगार हो गए थे, वहीं दिल्ली -मुंबई जैसे महानगरों में काम कर रहे हैं उत्तराखंड के लोगों को भी महीनों अपने घर में बैठना पड़ा था। इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए उत्तराखंड बचाओ आंदोलन की नींव रखी गई थी। कुछ ही समय में यह आंदोलन एक व्यापक स्वरूप में सामने आया, जिसमे समिति के लोगों ने हजारों लोगों को अपने वेबीनार और मीटिंग के माध्यम से संपर्क साधकर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति के कार्यों को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा भी सराहा गया एवं माननीय मुख्यमंत्री जी ने 16 अक्टूबर 2021 को देहरादून में समिति का उद्घाटन किया एवं उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति के स्मारिका का विमोचन किया। आज 5 अप्रैल 2022 को उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति अपना दूसरा स्थापना दिवस मनाया। यह कार्यक्रम उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में समिति के सदस्यों द्वारा मनाया गया जिसमें मुख्य रुप से उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों के किसान, पशुपालक, मछली पालक, अचार-मसाले एवं कढ़ाई-बुनाई करने वाले ग्रामीण महिलाओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति के महासचिव श्री जगदीश भट्ट ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा “ समिति के पास कई ऐसे योजनां है जिसके माध्यम से उत्तराखंड को स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे ले जा सकते हैं, कई ऐसे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क है जिसके माध्यम से हम उत्तराखंड के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ सकते हैं एवं उनका जीवन स्तर बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं उत्तराखंड के लोगों से निवेदन करता हूं कि यदि आप उत्तराखंड के विकास और समृद्धि को देखना चाहते हैं तो समिति से जुड़े एवं अपना योगदान दें। साथ ही साथ सहकारिता और स्वरोजगार से संबधित आपके मन में कोई सुझाव हो तो उसे भी आप समिति के लोगों से साझा कर सकते हैं, हम उन पर विचार करेंगे और सुझाव अगर अच्छा हुआ तो हम उसे धरातल पर लागू भी करेंगे।

Related Post