Latest News

संत दर्शन से पाप मिटते हैं और संत सेवा से नया प्रारब्ध बनता है: मोरारी बापू


पतंजलि विश्वविद्यालय में मोरारी बापू की ‘मानस गुरुकुल’ कथा के छठवें दिन मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी का आगमन हुआ। विश्वविद्यालय परिसर पहुँचकर मुख्यमंत्री महोदय ने बापू तथा पूज्य स्वामी जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर कथाश्रवण किया। धामी ने कहा कि पूज्य बापू की कथा सुनना अद्भुत अनुभव है। आपकी कथा में सभी वर्गों का समावेश रहता है। उन्होंने उपस्थित साधकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूज्य बापू की कथा सुनने से आपको बहुत कुछ मिलेगा तथा भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 07 अप्रैल। पतंजलि विश्वविद्यालय में मोरारी बापू की ‘मानस गुरुकुल’ कथा के छठवें दिन मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी का आगमन हुआ। विश्वविद्यालय परिसर पहुँचकर मुख्यमंत्री महोदय ने बापू तथा पूज्य स्वामी जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर कथाश्रवण किया। धामी ने कहा कि पूज्य बापू की कथा सुनना अद्भुत अनुभव है। आपकी कथा में सभी वर्गों का समावेश रहता है। उन्होंने उपस्थित साधकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूज्य बापू की कथा सुनने से आपको बहुत कुछ मिलेगा तथा भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा। इस अवसर पर स्वामी रामदेव महाराज ने कहा कि यह जीवन की पूर्णता की यात्र है और पूर्णता जिन आध्यात्मिक तत्वों से मिलती है- वह ब्रह्मविद्या, योगविद्या, वेदविद्या, अध्यात्मविद्या हम मानस गुरुकुल का आश्रय लेकर बापू के पावन सन्निधि में उनके आशीषों व अनुग्रह तले हम पा रहे हैं। जीवन की पूर्णता, दिव्यता, अनन्तता का प्रारंभ गुरुकृपा के अनुग्रह तले होता है। स्वामी ने कहा कि कुछ लोगों में दुनिया में भेद पैदा कर दिया। धर्म के ठेकेदार बन बैठे हैं। उन्होंने कहा कि आज धर्म, अध्यात्म, वेद, उपनिषद को लेकर भ्रम पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। स्वर्ग और नर्क प्राप्ति के लिए तागे-ताबिज को साधन बताया जा रहा है, जबकि स्वर्ग प्राप्ति या मोक्ष का एकमात्र साधान हमारे वेद हैं। हमारे शास्त्र कहते हैं कि तुम आत्मनिर्भर हो। आत्मनिर्भर बनकर तुम पूर्ण स्वस्थ, पूर्ण विवेकी, पूर्ण श्रद्धावान, पूर्ण पुरुषार्थी, पूर्ण प्रज्ञावान, पूर्ण बलवान होकर रह सकते हो। देवत्व और ऋषित्व को पा सकते हो, यह वेद का उद्घोष है।

Related Post