Latest News

पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के सफल संचालन को लेकर विभागीय अधिकारियो की बैठक


जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान 18 से 23 अप्रैल तक चलाया जाएगा। इस दौरान शून्य से 19 साल के 127771 बच्चों को पेट के कीडे मारने वाली दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के सफल संचालन को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियो की बैठक हुई, जिसमें सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से दवा खिलाने के निर्देश दिए गए।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पिथौरागढ़ 08 अप्रैल, 2022, जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान 18 से 23 अप्रैल तक चलाया जाएगा। इस दौरान शून्य से 19 साल के 127771 बच्चों को पेट के कीडे मारने वाली दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के सफल संचालन को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियो की बैठक हुई, जिसमें सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से दवा खिलाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा एल्बेंडाजोल दवा बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाती है। उन्होंने निर्देशित किया कि इस दवा के उपयोग और फायदे के बारे में लोगों को जागरूक करें। ताकि आगे चलकर बच्चे स्वस्थ रहे। उन्होंने गांव स्तर पर बच्चों को दवा खिलाने के लिए आशा, आंगनबाड़ी व ग्राम विकास अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि 23 अप्रैल के बाद स्कूलों में इस कार्यक्रम का सैंपल सर्वे भी कराया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 127771 बच्चों को पेट के कीडे मारने वाली दवा एल्बेंडाजोल खिलाने का लक्ष्य है। आगामी 18 व 19 अप्रैल को सभी आंगनबाड़ी व स्कूलों में बच्चों को दवा खिलायी जाएगी। इसके बाद जो बच्चे किसी कारण छूट जाएंगे उनको 20 से 23 अप्रैल तक आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से दवा खिलायी जाएगी। उन्होंने बताया कि शून्य से 2 साल के बच्चों को आधी गोली चूरा करके तथा 2 से 3 साल के बच्चों को एक गोली चूरा करके तथा 3 से 19 साल तक के बच्चों को एक गोली चबाकर खानी होगी। किसी बीमारी से ग्रसित बच्चों को दवा नही खिलायी जाएगी। उन्होंने कहा इस दवा के कोई साईड एफेक्ट नही है और पेट के कीडे मारने में बेहद कारगर है। सभी अभिभावकों को अपने बच्चों के स्वस्थ भविष्य के लिए यह दवा अवश्य खिलानी चाहिए।

Related Post