Latest News

भेल के पूर्व डीजीएम केवल कृष्ण घई पंचतत्व में विलीन


भेल के पूर्व डीजीएम के पद पर रहे केवल कृष्ण घई पंचतत्व में विलीन हो गए वे बी एच ई एल हरिद्वार में टरबाइन शॉप के विशेषज्ञ थे वे इस संबंध में रूस भी गए थे उनकी श्रद्धांजलि सभा में उनकी पत्नी श्रीमती रजनी घई सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में रचना एवं अनिल बस्सी ,अनुराधा एवं अनुज कपूर , और उनके पौत्र पौत्री अंकित, रिद्धिमा ,अक्षी ,प्रशांत अक्षित एवं राघव समाजसेवी रविंद्र गर्ग मुख्य थे.

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 9 अप्रैल। भेल के पूर्व डीजीएम के पद पर रहे केवल कृष्ण घई पंचतत्व में विलीन हो गए वे बी एच ई एल हरिद्वार में टरबाइन शॉप के विशेषज्ञ थे वे इस संबंध में रूस भी गए थे उनकी श्रद्धांजलि सभा में उनकी पत्नी श्रीमती रजनी घई सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में रचना एवं अनिल बस्सी ,अनुराधा एवं अनुज कपूर , और उनके पौत्र पौत्री अंकित, रिद्धिमा ,अक्षी ,प्रशांत अक्षित एवं राघव समाजसेवी रविंद्र गर्ग मुख्य थे. केवल कृष्ण घई को भेल द्वारा टरबाइन में तकनीकी प्रशिक्षण के लिए रूस भी भेजा गया था. भेल के पूर्व कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने भी सांत्वना संदेश भेजा. हरिद्वार से भेल में कार्यरत एजीएम बाबू सिंह अरोड़ा एवं रूप प्रीत कौर ने कहा कि बेटियों ने बेटों से बढ़कर अपने मां बाप की सेवा की .वे समाज के लिए एक मिसाल है श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए साहित्यकार, चिंतक, विचारक, लेखक,पत्रकार डॉ राधिका नागरथ ने कहा कि केवल कृष्ण घई एक कुशल मैनेजर होने के साथ-साथ बहुत अच्छे इंसान थे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे बांसुरी बजाना, पेंटिंग करना उन्हें बहुत प्रिय था. इस अवसर पर कपिल बंधु अंबाला वालों ने भजन संध्या का आयोजन किया

Related Post