Latest News

श्री बद्रीनाथ श्री केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ के महामहिम माननीय रावल जी बने संरक्षक


श्री बद्रीनाथ श्री केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ को संघ के रूप में मान्यता दिए जाने के बाद कर्मचारी संघ का विधिवत गठन करते हुए श्री जगमोहन बर्तवाल को अध्यक्ष एवं श्री संजय चमोली को सचिव चुना गया है श्री बद्री, केदार मंदिर समिति मुख्यालय जोशीमठ एवं उखीमठ में आम बैठक आहूत की गई|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

उत्तराखंड के श्री राज्यपाल द्वारा मान्यता नियमावली के तहत श्री बद्रीनाथ श्री केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ को संघ के रूप में मान्यता दिए जाने के बाद कर्मचारी संघ का विधिवत गठन करते हुए श्री जगमोहन बर्तवाल को अध्यक्ष एवं श्री संजय चमोली को सचिव चुना गया है| श्री बद्री, केदार मंदिर समिति मुख्यालय जोशीमठ एवं उखीमठ में आम बैठक आहूत की गई जिसमें निर्विरोध कार्यकारिणी एवं सदस्यों का चुनाव किया गया| श्री बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी महामहिम माननीय रावल जी संरक्षक होंगे कार्यकारिणी के पदाधिकारी में श्री जगमोहन वर्तवाल अध्यक्ष श्री संजय चमोली सचिव श्री शिव शंकर पुजारी, श्री केदारनाथ एवं श्री संतोष तिवारी उपाध्यक्ष, श्री संदीप कोषाध्यक्ष, श्री भूपेंद्र कुमार रावत संगठन मंत्री, राजेंद्र प्रसाद सेमवाल प्रचार मंत्री, श्री युद्धवीर पुष्पवान, संयुक्त सचिव, श्री अतुल डिमरी संयोजक श्री डीपी पुरोहित संप्रेक्षक होंगे सदस्यों में डॉक्टर हर्षवर्धन बेंजवाल अरविंद प्रकाश पंत राजकुमार नौटियाल कुलदीप भट्ट, गिरीश रावत, संजय भट्ट, परेश्वर त्रिवेदी, अनीता वर्तवाल, मुकुंद पवार, बलभ सेमवाल, नवीन भंडारी, स्वयंबर सेमवाल को सदस्य बनाया गया है कर्मचारी संघों को मान्यता मिलने के बाद संघ ने श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में विभिन्न लंबित प्रकरणों पर समिति के अध्यक्ष श्री अजेंद्र अजय जी को प्रतिवेदन दिया है जिसमें वर्ष 2013 से रिक्त पदों पर पदोन्नति एवं अस्थाई कर्मचारियों का समायोजन करने संविदा कर्मचारियों के वेतन मानदेय में बढ़ोतरी एवं विसंगतियों का निस्तारण किए जाने का आग्रह किया है।

Related Post