Latest News

स्थापना दिवस मनाया गया


भारतीय योग संस्थान इकाई हरिद्वार ने बड़े धूमधाम एवं हर्षोउल्लास के साथ चारों जिलों के प्रधानों द्वारा उत्तरी जिला प्रधान हरीश तनेजा ने मोती महल, ज्वालापुर, दक्षिणी जिला प्रधान विजयपाल ने मालवीय धाम, ज्वालापुर, पूर्वी जिला प्रधान सुधा जैन, प्रवीन अरोरा, तन्नू त्यागी ने मिलकर तरुण हिमालय स्कूल, शिवलोक, हरिद्वार तथा पश्चिमी जिला प्रधान सुरेश भट्ट ने एस पी मोर्या के साथ शिवालिक नगर, भेल हरिद्वार में 56वां स्थापना दिवस मनाया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारतीय योग संस्थान इकाई हरिद्वार ने बड़े धूमधाम एवं हर्षोउल्लास के साथ चारों जिलों के प्रधानों द्वारा उत्तरी जिला प्रधान हरीश तनेजा ने मोती महल, ज्वालापुर, दक्षिणी जिला प्रधान विजयपाल ने मालवीय धाम, ज्वालापुर, पूर्वी जिला प्रधान सुधा जैन, प्रवीन अरोरा, तन्नू त्यागी ने मिलकर तरुण हिमालय स्कूल, शिवलोक, हरिद्वार तथा पश्चिमी जिला प्रधान सुरेश भट्ट ने एस पी मोर्या के साथ शिवालिक नगर, भेल हरिद्वार में 56वां स्थापना दिवस मनाया गया। अधिकारियों बताया गया कि संस्थान का पहला निःशुल्क योग केन्द्र 10 अप्रैल 1967 को दिल्ली में श्रेद्बय स्व. प्रकाश लाल जी व उनके अन्य साथियों द्वारा खोला गया। हरिद्वार में भी विगत 28 वर्षो से एवं वर्तमान में 27 निःशुल्क योग केन्द्रों पर बिना भेद-भाव के सभी धर्मों व वर्गों के साधक- साधिकाओं को भारतीय योग संस्थान के प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं द्वारा शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक तथा अध्यात्मिक लाभ दिया जा रहा है। स्थापना दिवस के अवसर पर योग संस्थान इकाई हरिद्वार चारों जिलों के अधिकारियों के अतिरिक्त शिवालिक नगर में मुख्य अतिथि डा. आलोक अग्रवाल, प्राचार्य चिन्मय कालेज, मालवीय धाम में मुख्य अतिथि लोकप्रिय अस्पताल, रामलीला मैदान के डा. राजीव चौधरी, तरुण हिमालय में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य, एलाइंस क्लब के ऋषिकुल प्रोफेसर के कुलभूषण सक्सेना, एस.एस.राना, एस.के. गुप्ता, राधिका नागरथ तथा मोती महल में डा. प्रवीण रेड्डी, गुरुकुल कांगड़ी के डा.उदय पांडे और संस्थान हरिद्वार इकाई के सभी अधिकारियों ने बड़ी उत्सुकता के साथ उत्तराखंड प्रांत के संगठन मंत्री सुखदेव राज सिडाना व सदस्य जयप्रकाश सींगले ने सभी जिला प्रधानों का जाकर मनोबल बढ़ाया गया।

Related Post