Latest News

संत समाज के प्रेरणा स्रोत थे ब्रह्मलीन स्वामी हरिनारायणानंद-स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी


भारत साधु समाज के संस्थापक महामंत्री धर्माचार्य स्वामी हरिनारायणानंद महाराज के ब्रह्मलीन होने पर संत समाज ने भारत साधु समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज के संयोजन में जयराम आश्रम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर संत समाज को एकजुट करने में ब्रह्मलीन स्वामी हरिनाराणानंद के योगदान को स्मरण किया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 11 अप्रैल। भारत साधु समाज के संस्थापक महामंत्री धर्माचार्य स्वामी हरिनारायणानंद महाराज के ब्रह्मलीन होने पर संत समाज ने भारत साधु समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज के संयोजन में जयराम आश्रम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर संत समाज को एकजुट करने में ब्रह्मलीन स्वामी हरिनाराणानंद के योगदान को स्मरण किया और दो दिन मिनट का मौन रखकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि भारत साधु समाज के संस्थापक महामंत्री स्वामी हरिनारायणानंद ने जीवन पर्यन्त अपनी तप साधना, सेवा व लोककल्याणकारी कार्यो के माध्यम से समाज को एक नयी चेतना दी। भारत साधु समाज का गठन कर उन्होंने विभिन्न मत व सम्प्रदायों में विभक्त भारत के समस्त संत समाज को एकजुट किया और भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं के संरक्षण के साथ सामाजिक चेतना व राष्ट्रीय आपदाओं में अहर्निश सेवाएं प्रदान की। संत समाज को एकजुट करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। संत समाज के प्रेरणा स्रोत ऐसे त्यागी महापुरूष के ब्रह्मलीन होने से समस्त संत समाज व्यथित है। उनके विचारों को आगे बढ़ाया जाएगा। समस्त संत समाज की कामना है कि गंगा मैया उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे।

Related Post