Latest News

होटल ढाबों में अवैध रूप से शराब परोसने वालों पर होगी कर्रवाई


'नशामुक्त उत्तरकाशी' अभियान में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। कोई भी होटल ढाबा मालिक अपने होटलों/ढाबों में शराब आदि मादक पदार्थों को परोसने का कार्य नहीं करेंगे, यदि कोई होटल/ढाबा मालिक अपने होटल और ढाबों में शराब पिलाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

थाना धरासू क्षेत्रान्तर्गत आज दिनांक 11-04-2022 को एसएचओ धरासू, दिनेश कुमार द्वारा चौकी बनचौरा में स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारी व होटल-ढाबा मालिकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें सभी को नशे एवं मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए एस0पी0 उत्तरकाशी की नशे के खिलाफ जंग 'नशामुक्त उत्तरकाशी' अभियान में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। कोई भी होटल ढाबा मालिक अपने होटलों/ढाबों में शराब आदि मादक पदार्थों को परोसने का कार्य नहीं करेंगे, यदि कोई होटल/ढाबा मालिक अपने होटल और ढाबों में शराब पिलाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान सभी को वर्तमान समय में बढ़ रहे साइबर,महिला अपराध, बैंक,एटीएम फ्रॉड आदि के सम्बंध में जानकारी देते हुए आपातकालीन नंबर डायल 112 व साइबर हेल्पलाइन 1930 की जानकारी भी दी गयी।

Related Post