Latest News

आपरेशन शिनाख्त के दौरान पौडी पुलिस द्वारा 02 गुमशुदा व्यक्ति के शवों का किया शिनाख्त


डीजीपी उत्तराखंड कानून एवं व्यवस्था अशोक कुमार की पहल पर ऑपरेशन शव शिनाख्त तथा एसएसपी पौड़ी दिलीप सिंह कुँवर के नेतृत्व में।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

डीजीपी उत्तराखंड कानून एवं व्यवस्था अशोक कुमार की पहल पर ऑपरेशन शव शिनाख्त तथा एसएसपी पौड़ी दिलीप सिंह कुँवर के नेतृत्व में तथा नोडल अधिकारी/ क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी सुश्री वंदना वर्मा के निकट निर्देशन में जनपद पौड़ी की टीम नंबर 02 के उ0नि0 कृपाल सिंह, कानि0 अनिल कुमार सैनी, कानि0 राजीव कुमार यादव के द्वारा ठिठुरन भरी ठंड में लंबा सफर तय करके सूझबूझ का परिचय देते हुए मानवतावादी सोच को अंगीकार किए हुए पहल को सफल बनाने के लिए थाना श्रीनगर में दिनांक 10/07/2019 को पंजीकृत मानव गुमशुदगी गब्बर सिंह पुंडीर पुत्र स्व0 श्री ओख्याल सिंह निवासी मंगला कोटी पो0 पोखरी थाना श्रीनगर जनपद पौड़ी की तलाश में थाना श्रीनगर के श्रीकोट बेस हॉस्पिटल में वार्ड नंबर 01 बेड नंबर 10 में दौराने उपचार मृतक अज्ञात शव की शिनाख्त शव के फोटो व थाना श्रीनगर के शव व गुमशुदगी रजिस्टर/ हुलिया आदि के आधार पर गुमशुदा की पुत्री श्रीमती गुड्डी देवी व उनके पति नरेंद्र सिंह पंवार के द्वारा श्री गब्बर सिंह उपरोक्त के रूप में शिनाख्त की गई। शव की शिनाख्त दिनांक 09/01/2020 को थाना श्रीनगर पर की गई। शिनाख़्त गुमशुदा राजेश्वरी देवी थाना अगस्तमुनि जनपद रुद्रप्रयाग में दिनांक 19/04/ 2016 को पंजीकृत मानव गुमशुदगी श्रीमती राजेश्वरी देवी पत्नी सौकार लाल पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम जखोली बड़मा थाना अगस्त मुनि रुद्रप्रयाग की तलाश में थाना श्रीनगर में दिनांक 16/04/16 को थाना श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल के क्षेत्र में अलकनंदा नदी में जनासु के पास मिला एक अज्ञात महिला का शव की शिनाख्त राजेश्वरी के पति सौकार लाल व बड़े पुत्र राजकुमार छोटे पुत्र कृष्णा उर्फ हैप्पी व जेठ दीपक राज से पुलिस के अथक प्रयास से दिनांक 09/01/2020 को थाना श्रीनगर में राजेश्वरी देवी के रूप में शव शिनाख्त कराई गई शव शिनाख्त के दौरान राजेश्वरी देवी के परिवार जन बिलख-बिलख कर एक दूसरे के आंसू पोंछते हुए तथा एक दूसरे को गले लगाते हुए रोने लगे। *राजेश्वरी देवी का परिवार गरीब होने के कारण उसको खाने-पीने की व्यवस्था टीम नंबर 2 के द्वारा कराई गई तथा रात्रि रहने के लिए थाना श्रीनगर पुलिस द्वारा ठंड रहित स्थान पर रुकवाया गया* शव की शिनाख्त के संबंध में थाना अगस्तमुनि को बताया गया थाना अगस्त्यमुनि से कानि0 अर्जुन सिंह भी मौजूद रहे शव की फोटो के द्वारा शिनाख्त के दौरान आसपास के स्थानीय जनता के काफी लोग इकट्ठा हो गए थे और उत्तराखंड पुलिस के इस मानवतावादी कार्य की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की।शव की शिनाख्त मृतिका राजेश्वरी देवी के पहने हुए कपड़े और पानी के बहाव के रूट के आधार पर थाना श्रीनगर के अज्ञात शव रजिस्टर पंचायतनामा के आधार पर की गई। शिनाख्त के दौरान परिवार जन काफी उदास थे और गमगीन होते हुए भी उत्तराखंड पुलिस के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि ऐसे अभियान हमेशा चलते रहें ताकि आम जनता को समय से उसका लाभ मिलता रहे।

Related Post