Latest News

हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर - महंत आलोक गिरी


श्रीश्री बालाजी धाम, सिद्धबलि हनुमान, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव की जोर- शोर से चल रही है।‌ मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मंदिर के आलोक गिरी महाराज ने बताया कि दिनांक 15 अप्रैल दिन शुक्रवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा का शुभारंभ प्रातः 7 बजे से होगा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। श्रीश्री बालाजी धाम, सिद्धबलि हनुमान, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव की जोर- शोर से चल रही है।‌ मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मंदिर के आलोक गिरी महाराज ने बताया कि दिनांक 15 अप्रैल दिन शुक्रवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा का शुभारंभ प्रातः 7 बजे से होगा। चैत्र पूर्णिमा के पावन अवसर पर हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसके पूर्व शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा श्री बालाजी धाम,हनुमान मंदिर से शुरू होकर पीठ की पुलिया, मांगेराम की पुलिया, फुटबॉल ग्राउंड , डिवाइन लाईट स्कूल, राज विहार, फेज-3 होते हुए वापस मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी । आलोक गिरी ने कहा कि रामायण शोभायात्रा में महिला कीर्तन मंडली, राधा कृष्ण, भगवान बाल्मीकि, भगवान शिव की झांकी के साथ डीजे पर नृत्य मंडली के साथ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी रथ पर सवार रहेंगे। शोभा यात्रा के समापन के साथ ही अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ हगा । अगले दिन 16 अप्रैल,दिन शनिवार को हनुमान सिद्धबलि हनुमान जी का विधि विधान के साथ पूजन, श्रंगार किया जायेगा। अखंड रामायण पाठ और संत महंतों के साथ आमजन के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर महंत केदार गिरी, बाबा नीरज गिरी, सहित अन्य गणमान्य संत जन मौजूद रहेंगे।

Related Post