Latest News

रुद्रप्रयाग, जखोली में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में स्वास्थ्य मेले का आयोजन


विकास खंड जखोली में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड, हेल्थ कार्ड बनाने के साथ-साथ स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही विभिन्न विभागीय स्टाल लगाते हुए उनसे संबंधित संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 18 अप्रैल, 2022, विकास खंड जखोली में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड, हेल्थ कार्ड बनाने के साथ-साथ स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही विभिन्न विभागीय स्टाल लगाते हुए उनसे संबंधित संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। जखोली ब्लाक मैदान में आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक श्री भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, ब्लाक प्रमुख श्री प्रदीप थपलियाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलवाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का भी शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि विधायक श्री भरत सिंह चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण हेतु उपकरण आदि की मांग का प्रस्ताव उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जनता से अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना का लाभ लेने व जनप्रतिनिधियों से सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने की अपील की। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह द्वारा स्वास्थ्य मेले के आयोजन की सराहना करते हुए जनता से स्वास्थ्य मेलों का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की गई। ब्लाक प्रमुख श्री प्रदीप थपलियाल द्वारा जिला स्तर पर प्राइवेट चिकित्सालयों का अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के अंतर्गत अनुबंधित करने पर जोर दिया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री भूपेंद्र भंडारी ने स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरुकता की अपील की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0 के0 शुक्ला द्वारा स्वास्थ्य मेले के आयोजन के उद्देश्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर महिला चिकित्सक द्वारा 35 लोगों की, बाल रोग के 16, अस्थि रोग के 6, नेत्र रोग के 23 लोगों की जांच की गई, वहीं होम्यो पैथिक चिकित्सक द्वारा 70, आयुर्वेदिक चिकित्सक द्वारा 50 लोगों की जांच की गई व 18 का टीकाकरण किया गया। अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत 12 लोगों के आयुष्मान कार्ड व 13 लोगों की हेल्थ आईडी बनाई गई। इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग द्वारा 50, खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 30 व पंचायतीराज विभाग द्वारा 43 लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

Related Post