Latest News

पिथौरागढ़ जनपद में सब्जी उत्पादन बढाने की दिशा में ठोस प्लानिंग के साथ कार्य शुरु किया जाए - जिलाधिकारी


राष्ट्रीय कृषि प्रसार प्रौद्योगिकी मिशन आत्मा योजना के तहत गवर्निंग बोर्ड की बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें स्थनीय स्तर सब्जी उत्पादन बढाने और विपणन की मजबूत व्यवस्था बनाने पर गहनता से चर्चा की गई।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

पिथौरागढ़ 19 अप्रैल,2022, राष्ट्रीय कृषि प्रसार प्रौद्योगिकी मिशन आत्मा योजना के तहत गवर्निंग बोर्ड की बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें स्थनीय स्तर सब्जी उत्पादन बढाने और विपणन की मजबूत व्यवस्था बनाने पर गहनता से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कृषि से जुडे सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में सब्जी उत्पादन बढाने की दिशा में ठोस प्लानिंग के साथ कार्य शुरु किया जाए। उन्होंने कृषक फेडरेशन का गठन करने पर जोर देते हुए कहा कि जनपद में कृषकों संख्या बढायी जाए। बाजार का सर्वेक्षण करते हुए जरूरी व्यवस्था की जाए। सब्जी उत्पादकों को उनकी स्वेच्छा के अनुसार गुणवत्तायुक्त सब्जी बीज उपलब्ध कराया जाए। कोल्ड स्टोरेज निर्माण के लिए शीघ्र भूमि चिन्हित करें। ताकि किसानों की सब्जियों को अधिक समय तक सुरक्षित रखा जा सके। कृषि, पशुपालन, उद्यान एवं अन्य विभागों के अन्तर्गत सरकार की कृषि आधारित योजनाओं का लाभ कृषकों तक पहुंचाया जाए। कृषकों को उन्नत बीज व रसायन के साथ साथ तकनीकी जानकारी भी दी जाए। उन्होंने अगले 15 दिनों में इसका विस्तृत प्लान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कृषकों ने अपनी समस्याएं और सुझाव भी जिलाधिकारी के समक्ष रखें। मुख्य कृषि अधिकारी ऋतु टम्टा ने अवगत कराया कि जनपद में 1790 कृषक पंजीकृत है। सब्जी उत्पादन से करीब 50 किसान जुडे है। पिथौरागढ़ में पीलीभीत से करीब 280 कुतंल सब्जियों की प्रतिदिन आपूर्ति की जा रही है। जबकि स्थानीय किसानों द्वारा 6 से 8 कुन्तल तक सब्जियां सप्लाई की जा रही है। सब्जी क्षेत्रफल बढाने तथा कृषकों को अधिक सुविधा मिलने पर उत्पादन बढाया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, डीडीओ रमा गोस्वामी, सीएओ ऋतु टम्टा, सीवीओ एसबी पांडेय एवं अन्य विभागीय अधिकारियों सहित जनपद के कृषक मौजूद थे।

Related Post