Latest News

महंत श्री लाल बाबा ब्रह्मलीन हुए, हरिद्वार में शोक की लहर


महंत श्री लाल बाबा ब्रह्मलीन हुए, हरिद्वार में शोक की लहर छाई, सबसे लोकप्रिय संतो में शामिल थे लाल बाबा जी महाराज, हरिद्वार में गणेश उत्सव की परंपरा शुरू की थी श्री महंत लाल बाबा ने।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के पूर्व सचिव महंत वासुदेव गिरि (लाल बाबा) के ब्रह्मलीन हो जाने से संत समाज में शोक की लहर छा गई । वह लंबे समय तक अखाडे़ के कोठारी एवं सचिव पद पर आसीन रहे। ब्रह्मलील महंत लाल बाबा का सोमवार की रात गुजरात में निधन हो गया था। महंत श्री लाल बाबा ने हरिद्वार में श्री महानिर्वाणी अखाड़ा पंचायती के सचिव रहते हुए गणेश महोत्सव की शुरुआत की थी और तब से हरिद्वार में गणेश महोत्सव अब तक धूमधाम के साथ मनाया जाता है उन्हें हरिद्वार कनखल से बेहद लगाव था वे हरिद्वार कनखल में अखाड़े के महंत श्री गिरधर नारायण पुरी जी महाराज की तरह ही लोकप्रिय थे महंत लाल बाबा जी महाराज ने 1997 में जब हरिद्वार में कांची काम कोठी पीठ के शंकराचार्य स्वामी श्री जयेंद्र सरस्वती जी महाराज ने चातुर्मास किया था तब उनका कनखल चौक बाजार में महंत श्री लाल बाबा की अध्यक्षता में जोरदार स्वागत समारोह हुआ था महंत श्री लाल बाबा जी महाराज बेहद मधुर भाषी मिलनसार समाजसेवी और उदारमना थे उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े कनखल के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत लाल बाबा महाराज एक दिव्य और महान संत थे। जिन्होंने अखाड़े की परंपराओं का निर्वहन करते हुए धर्म और संस्कृति का प्रचार प्रसार किया और अपने कार्यकाल में अखाड़े को निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर किया। उनके द्वारा समाज को सेवा का संदेश दिया गया और धर्म एवं संस्कृति के उत्थान के लिए सदैव ही उन्होंने भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाया। राष्ट्रY निर्माण में उनका अतुल्य योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि महापुरुषों का जीवन हमेशा ही समाज कल्याण के लिए समर्पित रहता है और ब्रह्मलीन महंत लाल बाबा तो त्याग एवं तपस्या की प्रतिमूर्ति थे। जो सदैव ही परमार्थ के कार्यों के लिए औरों को प्रेरणा देकर समाज में सद्भाव का वातावरण बनाते हैं। उनकी मधुर वाणी और कुशल व्यवहार सदैव संतो को याद आता रहेगा। कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज ने कहा कि परोपकार को जीवन समर्पित करने वाले संत सदैव अपने भक्तों को ज्ञान की प्रेरणा देकर उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते हैं। ब्रह्मलीन महंत लाल बाबा महाराज एक परोपकारी महापुरुष थे। जिन्होंने गंगा तट से अनेक सेवा प्रकल्प प्रारंभ कर समाज कल्याण में अपना अहम योगदान दिया। ऐसे महापुरुषों का जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक है। अटल पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत लाल बाबा महाराज का जीवन निर्मल जल के समान था और वह सेवा एवं करुणा की पराकाष्ठा थे। जिन्होंने सभी संतों को एक मंच पर लाकर समरसता स्थापित की। श्रीमहंत राजेंद्रदास व श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत लालबाबा ने अपना पूरा जीवन भगवान की भक्ति और संतों की सेवा में व्यतीत किया। उन्होंने सदा संत महापुरूषों का बढ़चढ़ कर आदर सत्कार किया। ब्रह्मलीन महंत लाल बाबा को श्रद्धांजलि देने वालों में स्वामी हरिचेतनानंद, स्वामी कपिल मुनि, स्वामी ललितानंद गिरी, महंत गौरीशंकर दास, महंत रूपेंद्र प्रकाश, महंत सत्यम गिरी, महंत विष्णुदास, बाबा बलराम दास हठयोगी, स्वामी रविदेव शास्त्री, महंत निर्मलदास, स्वामी हरिवल्लभदास शास्त्री, श्रीमहंत अखिलेश भारती, महंत सुभाष भारती, महंत सूर्यमोहन गिरी, महंत नवरत्न किशोर गिरी, स्वामी गिरधर गिरी, महंत गोविदंदास, महंत बिहारी शरण, स्वामी शरदपुरी आदि सभी संत महंतों ने उन्हें महान संत बताया।

Related Post