Latest News

पिथौरागढ़ में अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज वृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया।


जनपद पिथौरागढ़ के दूरस्थ क्षेत्र विकासखंड मुनस्यारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज वृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया। इसका उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया द्वारा फीता काटकर तथा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

19 अप्रैल 2022, जनपद पिथौरागढ़ के दूरस्थ क्षेत्र विकासखंड मुनस्यारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज वृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया। इसका उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया द्वारा फीता काटकर तथा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया। कहा कि स्वास्थ्य मेले में एक ही स्थान में सभी सुविधाएं निशुल्क रोगियों को प्राप्त हो रही है। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को मुनस्यारी जैसे विषम भौगोलिक क्षेत्रो में सेवा देने के लिए उनका आभार जताया। साथ ही पूरा विश्वास दिया कि वह सदैव स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे। इसके लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों तथा डाक्टरों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्साधिकारी डा गौरव कुमार द्वारा करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित ब्लांक स्तरीय स्वास्थ्य मेले के माध्यम से उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी गयी। चिकित्साधिकारी डां केएस आकोटी , डां शेलजा, डां रासीद,डां अहमद राजा, डां मनोज सिंह जंगपांगी, बीपीएम प्रताप सिंह बिष्ट, बीएएम गणेश भाकुनी सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मियो के द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथियों का बैज पहनाकर,पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।उद्दघाटन सत्र का संचालन ब्लांक समन्वयक गंभीर सिंह मेहता के द्वारा किया गया। ब्लांक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में ऐलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक चिकित्साधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा जरुरतमंद मरीजों की स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य उपचार, स्वास्थ्य शिक्षा सम्बंधी जानकारी प्रदान करने के साथ ही मरीजो को निशुल्क दवा वितरण की गई। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के द्वारा मेले स्थल में स्टाल लगाकर संबंधित विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

Related Post