Latest News

श्रीनगर के रामलीला मैदान में स्वास्थ्य मेले का आयोजन


आजादी के अमृत महोत्सव के अर्न्तगत आज खिर्सू विकासखण्डों के अन्तर्गत श्रीनगर के रामलीला मैदान में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आयोजित स्वास्थ्य मेले में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री स्थानीय विधायक डॉ0 धन सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/श्रीनगर/दिनांक 20 अप्रैल, 2022 आजादी के अमृत महोत्सव के अर्न्तगत आज खिर्सू विकासखण्डों के अन्तर्गत श्रीनगर के रामलीला मैदान में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आयोजित स्वास्थ्य मेले में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री स्थानीय विधायक डॉ0 धन सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बाल रोग, नेत्र, नाक, कान, गला, हड्डी रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञों, दन्त शल्यक व फिजिशियन द्वारा लोगों का परीक्षण कर स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श दिये गये। जिसमें स्थानीय लोगों के डिजिटल हेल्थ कार्ड आई0डी0, आयुष्मान कार्ड/गोल्डन कार्ड बनाने के साथ-साथ उच्च रक्तचाप, मधुमेह व कैंसर आदि की निशुल्क जाचें भी की गयी। स्वास्थ्य मेले में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के साथ कोविड-19 विशेष टीकाकरण अभियान भी चलाया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग व हंस फाउंडेशन की टीम ने कुल 376 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें हंस फाउंडेशन की टीम ने 76 लोगों का रक्त परीक्षण किया। स्वास्थ्य मेले में 03 लोगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा 01 गोल्डन कार्ड बनाया गया। श्रीनगर स्थित रामलीला मैदान में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण कराने आये लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है, जिसके तहत जनपद में विकासखण्डों में 18 से 22 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेले आयोजित किये जा रहे है। कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य मेलो का समय-समय पर आयोजन किया जाता रहेगा, जिससे आम जनमानस को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास दूरस्थ गांवों में भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित करवाने का है जिससे छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान पंचायत स्तर पर ही हो सकेगा और ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने व प्रसव के बाद घर तक पहुंचाने की निशुल्क व्यवस्था की जा रही है। आयोजित स्वास्थ्य मेले में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क वितरित करने के साथ ही रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे, जिला अध्यक्ष भाजपा सम्पत सिंह रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज सी.एम.एस रावत, एसीएमओ डॉ0 रमेश कुंवर, प्रभारी चिकित्सक डॉ0 जिशान अली, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर हंस फाउंडेशन सूरज, ब्लाक कोऑर्डिनेटर खण्डूरी, फार्मासिस्ट बिजेन्द्र रावत सहित सम्बधित अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

Related Post