Latest News

पेट्रोल और डीजल मूल्य वृद्धि की मार झेल रहे उपभोक्ताओं को राज्य में सीएनजी के दाम बढ़ने से अतिरिक्त महंगाई की मार।


राज्य में पेट्रोल और डीजल में हो रही निरंतर वृद्धि से जहां एक और आम आदमी को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है वहीं राज्य में अब सीएनजी के दाम में भी बढ़ोतरी हो गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होने के बाद अब सीएनजी की कीमत में भी इजाफा हुआ है।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 20 अप्रैल (विकास शर्मा) राज्य में पेट्रोल और डीजल में हो रही निरंतर वृद्धि से जहां एक और आम आदमी को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है वहीं राज्य में अब सीएनजी के दाम में भी बढ़ोतरी हो गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होने के बाद अब सीएनजी की कीमत में भी इजाफा हुआ है। वाहनों में इस्तेमाल होने वाली कंप्रेस्ड नेचुरल गैस के दाम फिर बढ़े हैं। सात रुपये की बढ़ोतरी के बाद 89 रुपये प्रतिकिलो सीएनजी के दाम पहुंच गए हैं। दून में पिछले 20 दिन के भीतर तीन बार बढ़ोतरी के बाद सीएनजी 19 रुपये महंगी हुई है। । हरिद्वार और देहरादून में सीएनजी की कीमतों में छह रुपये का अंतर है। जबकि देहरादून में हरिद्वार से सीएनजी आती है। हरिद्वार में सीएनजी 95 रुपये किलो है। हरिद्वार और देहरादून के दामों में बड़ा अंतर होने के कारण लोग देहरादून के पंपों पर सीएनजी भराने पहुंच रहे हैं, जिस कारण पंपों पर डिमांड बढ़ी है। महाप्रबंधक विनोद अरोड़ा ने बताया कि देहरादून में गेल गैस लिमिटेड कंपनी गैस पहुंचा रही है, हरिद्वार में दूसरी कंपनी है। दोनों की प्राइजिंग पॉलिसी अलग-अलग है। इसी कारण दामों में अंतर है। रेट बढ़ाने का फैसला बोर्ड करता है। राज्य में पिछले 17 दिनों में सीएनजी की कीमत में 9.50 रुपये का इजाफा हो गया है। आने वाले समय में इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है। मूल्य वृद्धि के कारण उपभोक्ताओं को महंगाई का अतिरिक्त बोझ झेलना पड़ सकता है।

Related Post