Latest News

"हरिद्वार किसके इशारे पर हो रहा अरबों की शासकीय भूमि पर कब्जा-?


उत्तराखण्ड की धामी सरकार सरकारी भूमि पर अबैध कब्ज़ों को हटाना अपनी प्राथमिकता बता रही है वहीं दूसरी और हरिद्वार में बेलगाम हो चुके भूमाफिया सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से सांठगांठ कर धड़ल्ले से सरकारी संपत्ति पर निरंतर कब्जे कर रहे हैं जिनको रोकने वाला कोई नहीं।

रिपोर्ट  - à¤…जय शर्मा

हरिद्वार( अजय शर्मा) एक तरफ उत्तराखण्ड की धामी सरकार सरकारी भूमि पर अबैध कब्ज़ों को हटाना अपनी प्राथमिकता बता रही है वहीं दूसरी और हरिद्वार में बेलगाम हो चुके भूमाफिया सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से सांठगांठ कर धड़ल्ले से सरकारी संपत्ति पर निरंतर कब्जे कर रहे हैं जिनको रोकने वाला कोई नहीं। उल्लेखनीय है कि संत बाहुल्य क्षेत्र भूपतवाला के सप्तसरोवर मार्ग किनारे सिंचाई विभाग की बेशक़ीमती भूमि है अरबों की इस भूमि का प्रयोग यात्रा सीजन एवं मेलों के दौरान तीर्थ श्रदालुओं की सुविधा के लिए किया जाता है लेकिन विभागीय अधिकारियों की नाकामी के कारण माफ़िया की नजरें इस बेशक़ीमती भूमि पर शुरू से जमीं हुई हैं अब माफ़िया ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत कर भूमि को कब्जाना शुरू कर दिया है माफ़िया ने बड़े-बड़े भूखंड बनाकर व चारदीवारी करके गेट आदि लगा अपने ताले जड़ दिए हैं इतना ही नहीं विद्युत विभाग के अधिकारीयों ने भी एक कदम आगे बढ़ाते हुए अतिक्रमणकारियों के हित में विद्युत कनेक्शन जारी कर दिए हैं जब इस बात की जानकारी"ऑल न्यूज़ भारत" ने अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड हरिद्वार को दी और उनका पक्ष जानना चाहा तो अधिशासी अभियंता ने कहा कि आप लिखित शिकायत करें उन्हें इस बात की जानकारी नहीं कि यह भूमि उत्तराखंड सिंचाई विभाग की है या उत्तर प्रदेश की।

Related Post