Latest News

पौड़ी में विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक


माननीय विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी और जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की संयुक्त अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आज विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/ दिनांक 21 अप्रैल, 2022, माननीय विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी और जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की संयुक्त अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आज विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। विधायक पौड़ी राजकुमार पौरी द्वारा विभिन्न विभागों तथा उनके अधीन चल रहे विकासपरक और कल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी प्राप्त की गयी तथा विकास कार्यो हेतु निर्गत की गयी धनराशि का ठीक से उपयोग हुआ कि नही तथा कार्यों में पर्याप्त गुणवत्ता और पारदर्शिता का ध्यान रखा गया अथवा नही इस बात की विभिन्न अधिकारियों के माध्यम से पुष्टि करवायी गयी। आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री स्वरोजगार अति सूक्ष्म ‘नैनो‘ योजना के सम्बन्ध में विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने निर्देशित किया कि लोगों के बीच योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करके आवेदन प्राप्त करके स्वीकृत करायें। वन विभाग को निर्देशित किया कि वर्तमान समय में वनाग्नि पर अंकुश लगाने के लिए बहुत से विकल्पों पर कार्य करने, 24 घण्टें टीमें अलर्ट रखने, आग की सूचना मिलने पर सम्बधित क्षेत्र में बुझाने की प्रभावी कार्यवाही करने और आग लगाने के लिए जिम्मेदार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत परिवार के कमाऊ सदस्य की मृत्यु होने पर वर्तमान में मिलने वाली 20 हजार रुपये की धनराशि को नगण्य बताते हुए इसको कम से कम एक लाख अथवा इससे उपर करने हेतु विभागीय अधिकारियों को शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होने सहकारिता विभाग को साइलेज निर्माण और वितरण का एक केन्द्र कोट ब्लॉक में खोलने तथा डिमांड के अनुसार केन्द्र खोलने के निर्देश दिये। उन्होंने जल संस्थान को आने वाले समय में पानी की अधिक मांग और किल्लत को देखते हुए लोगों को पेयजल उपलब्धता के हरसंभव प्रयास करने तथा पानी की शॉर्टेज वाले क्षेत्रों में वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि माननीय विधायक की विकास कार्यों मंशा के अनुरूप सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं के प्रस्ताव निर्मित करेंगे तथा समय-समय पर विकास कार्यों के क्रियान्वयन में उनका सहयोग लेंगें। उन्होंने कहा कि जो विभाग अपनी योजनाओं और विकास कार्यों का पूरा विवरण नहीं दे पाये हैं वे माननीय विधायक को उसका विवरण प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने विकास कार्यों में उचित गुणवत्ता, समय पर कार्यों को पूरा करने और पारदर्शिता का ध्यान रखते हुए विकास कार्यों और योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिये।

Related Post