Latest News

श्रीनगर ,जननायक पन्थ्या दादा स्मृति महोत्सव चमराड़ा मेले का आज समापन


जननायक पन्थ्या दादा स्मृति महोत्सव चमराड़ा मेले के समापन समारोह के आन्तिम दिन प्रसिद्ध समाजसेवी मोहन काला और देवप्रयाग विधायक विनोद क0डारी महन्त नितिन पुरी ,पूर्व पालिका अध्यक्ष कृष्णानन्द मैठाणी शामिल हुए तीसरे दिन कार्यक्रम के बिशिष्ठ अतिधि के स्प प्रसिद्ध साहित्यकार डा० नन्दकिशोर हटवाल जी का जननायक पन्थ्या दादा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।ब्लाक खिर्सू प्रमुख श्रीमती भवानी देनी के प्रतिनिधि के रुप मे मोहन प्रकाश गायत्री उपास्थित थे।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

श्रीनगर के चमराडा गांव में जननायक पन्थ्या दादा स्मृति महोत्सव चमराड़ा मेले के समापन समारोह के आन्तिम दिन प्रसिद्ध समाजसेवी मोहन काला और देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी महन्त नितिन पुरी ,पूर्व पालिका अध्यक्ष कृष्णानन्द मैठाणी शामिल हुए।तीसरे दिन कार्यक्रम के बिशिष्ठ अतिधि के स्प प्रसिद्ध साहित्यकार डा० नन्दकिशोर हटवाल जी का जननायक पन्थ्या दादा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।ब्लाक खिर्सू प्रमुख श्रीमती भवानी देनी के प्रतिनिधि के रुप मे मोहन प्रकाश गायत्री उपास्थित थे। सभी अतिथियों को संयोजक डा० सुभाष पाण्डे ,ज्येष्ठ प्रमुरव भगवान सिंह, सुरजीत बिष्ट,मुकेश काला, प्रभाकर बाबुलकर ,मुकेश भण्डारी द्वारा माल्यार्पण , शॉल व स्मृति चिह्म के रुप पन्थ्या दादा की फोटो फ्रेम भेंट कर सम्मान एवं स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में सुमाडी प्रधान सत्यदेव बहुगुणा, जितेन्द्र सिंह चमराड़ा ,प्रधान बलोड़ी बृगमोहन बहुगुणा ,खालू प्रधान श्रीमती कविता देवी,क्षेत्र पंचायत सुमाडी मनोज भट्ट,क्षेत्र पंचायत चडीगांव मनोज विष्ट ,श्रीकोट प्रधान भोपाल सिंह,ग्राम प्रघान जारव,ग्राम प्रधान नयालगढ पूर्व प्रधान खालू और चमराड़ा स्वागत किया गया। मेले मे पशुपालन ,बाल विकास,कृषि विभाग ,उद्यान विभाग और शिक्षक अरविन्द नेगी स०अ० गणित द्वारा वूड क्राप्ट पर आधारित बनाई गई आकृतियों का स्टाल भी मेले को आकर्षक बना रहे थे।समिति रारा आभार व्यक्त किया गया। अतिथियों के स्वागत में चमराड़ा की छात्राओं एवं क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा हास्य नाटक और लोकनृत्य प्रस्तुत किये गये। सांस्कृतिक सन्ध्या में पम्मी नवलके गीतों ने समां बाँध विया। क्रम में समाधि में 17 वीं शताब्दी से निरंतर चलती आ रही पंथ्या दादाजी एवं अन्य पितरों की पूजा का आयोजन भूत पुजाई के रूप में घडेल्ये एवं पित्र स्थान पर पित्र प्रसाद के रूप में सामूहिक भोजन के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम में 11:00 बजे प्रातः घडेल्ये के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विमल चंद्र काला जी (गोपी जी) पर पंथ्या दादा जी अवतरित हुए एवं समस्त भक्त जनों को आशीर्वाद प्रदान किया। साथ ही साथ पंथ्या दादा जी के घडेल्ये में कीर्ति, भद्रा चाची एवं मां गौरा ने अवतरित होकर भक्तजनों को आशीर्वाद दिया एवं उस मार्मिक एवं ऐतिहासिक कथा की सभी को एक बार पुनः याद दिला दी। उक्त कार्यक्रम में समस्त ग्रामीणों के साथ मोहन काला, ग्राम प्रधान सत्यदेव बहुगुणा, इन्द्र मोहन काला , दिनेश रुडोला, नेत्रमणि मलासी, महिला मंगल दल अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा देवी काला, नवयुवक मंगल दल अध्यक्ष राकेश घिल्डियाल एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम 17 वीं शताब्दी से निरंतर ऐसे ही चलते आ रहा है समस्त ग्राम का भक्ति भाव देखते ही बनता है।

Related Post