Latest News

’’महिमा गुरू रविदास’’ के, पोस्टर प्रोमो के विमोचन


गणेश जोशी मंत्री, कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग एवं प्रेम चन्द अग्रवाल मंत्री वित्त, शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना एवं पुनर्गठन ने सोमवार को टाउन हाल में महन्त रवीन्द्रपुरी क्रियेशन द्वारा आयोजित ’’महिमा गुरू रविदास’’ के, पोस्टर प्रोमो के विमोचन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वारः गणेश जोशी मंत्री, कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग एवं प्रेम चन्द अग्रवाल मंत्री वित्त, शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना एवं पुनर्गठन ने सोमवार को टाउन हाल में महन्त रवीन्द्रपुरी क्रियेशन द्वारा आयोजित ’’महिमा गुरू रविदास’’ के, पोस्टर प्रोमो के विमोचन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि संतो ने देश को आगे बढ़ाने के लिए हर हमेशा प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी का गंगा के प्रति अगाध प्रेम था। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी पर निर्मित फिल्म बहुत लोकप्रिय होगी तथा जन-जन को प्रेरणा देगी। कैबिनेट मंत्री श्री अग्रवाल ने चार धाम यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि चार धाम यात्रा प्रारंभ होने वाली ह,ै इसमें सभी का आशीर्वाद व सहयोग प्राप्त होगा। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि जब मैं संत रविदास जी की फिल्म का ट्रेलर देख रहा था, तो मेरा मन पूरी फिल्म देखने को कर रहा था। उन्होंने कहा कि संत रविदास 16 वीं सदी के महान संत थे। जोशी ने संत रविदास जी के सामाजिक कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनमें कुष्ठ रोग को ठीक करने की विलक्षण शक्ति थी तथा उन्होंने कई कुष्ठ रोगियों को ठीक किया। ऐसे समाज सेवी संत पर फिल्म का निर्माण प्रशंसनीय है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री से संत रविदास फिल्म को टैक्स फ्री करने का अनुरोध किया जायेगा। ताकि अधिक से अधिक लोग इस फिल्म को देखकर प्रेरणा लें सकें। इस अवसर पर महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी ने कहा कि संत गुरू रविदास पर फिल्म का जो चित्रण किया गया है, यह भारतीय संस्कृति का दिगदर्शन है। मां गंगा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सन्त रविदास का मां गंगा से असीम प्रेम था। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मंच का संचालनसंजय महेश्वरी ने किया। इस मौके पर मा0 मंत्री गणेश जोशी, मा0 मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल तथा विधायक ज्वालापुर ईजी. रवि बहादुर को स्मृति चिन्ह, शॉल तथा पुष्पमाला भेंट कर, उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर श्रीमहंत रवींद्र पुरी, श्रीमहंत राम रतन गिरी सचिव निरंजनी अखाड़ा, श्रीमहंत जगजीत सिंह, श्रीमहंत ललितानंद गिरि, सन्त रविदास फिल्म के निदेशक पुरुषोत्तम, डॉ. सुनील बत्रा, डॉ. विशाल गर्ग, विकास तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, उद्यान अधिकारी नरेंद्र यादव, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करण सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश आदि उपस्थित थे ।

Related Post