Latest News

व्यापार मण्डल के चुनाव प्रत्येक व्यापारी के मत से हो:त्रिवाल


चुनाव प्रक्रिया लोकतांत्रिक से हो वास्तविक वोटर लिस्ट बने पहले व्यापार मण्डल का संविधान प्रेस को जारी हो राजनीतिक लोगो को चुनाव प्रकिया से दूर रखा जाए व्यापर मण्डल किसी नेता की निजी सम्पति नहीं हैं चुनाव प्रक्रिया केवल एक गुट नहीं कर सकता हैं यह चुनाव प्रक्रिया की घोषणा केवल व्यापारियों के शोषण करने वालो की हैं जिला व्यापार मण्डल के चुनाव आज तक क्यों नहीं हुए.

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

7 अप्रैल आज समाचार पत्रो में व्यापार मण्डल के एक गुट द्वारा शहर व्यापार मण्डल के चुनावों की घोषणा का पता व्यापारियों को लगा इस घोषणा का आम व्यापारियों के हित में संघर्ष करने वाले पदाधिकारियो में रोष व्याप्त हो गया हैं आज प्रेस को जारी बयान में प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि व्यापार मण्डल के शीर्ष पदो पर बैठे स्वम्भू व्यापारी नेता जो कि अपने को प्रदेश जिला व तहसील के पदाधिकारी कहते हैं उन्होंने पिछले तीन दशकों से न तो पद छोड़े न ही उन्होंने कोई चुनाव कराये केवल अपने निजी हित लाभॊ के लिए व्यापारियों की ताकत क्षीण कर उनका शोषण कराया व अपने राजनितिक आकाओं को खुश करने के लिए इसके नाम को खराब किया व्यापार मण्डल के लिए वास्तविक सोच रखने तथा स्थापना से लेकर अब तक संघर्ष करने वाले वरिष्ठ व्यापारी नेता तेजप्रकाश साहू ने कहा कि यदि तथाकथित नेता अपने राजनितिक आकाओं को खुश करने के स्थान पर दलगत् राजनीति से अलग होकर वास्तविक व्यापारी संगठन को चलाने की हिम्मत रखते हो तो शहर के प्रत्येक व्यापारी को वोटर लिस्ट बनाकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया से प्रत्येक व्यापारी को वोट डालने का अधिकार देकर संगठन के पदाधिकारी चुने तभी व्यापारी संगठन की वास्तविक ताकत आयेगी ओर व्यापारी गर्व से अपने संगठन को मजबूती प्रदान कर सकेगा तथा उसका प्रत्येक स्तर पर होने वाला शोषण रुक सकेगा मां मंशा देवी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मनोज विश्नोई ने कहा कि शत् हो दशको से व्यापारियों का जितना शोषण हुआ उसका कोई मुकाबला नहीं हैं जब जब व्यापारियों पर संकट आता हैं यह तथाकथित नेता कहा गायब हो जाते हैं जबाब दे यदि प्रत्येक व्यापारी द्वारा चुना गया व्यक्ति संगठन चलायेगा तो संगठन की ताकत अलग होगी उपरोक्त नेताओं के बयान का समर्थन करने वालो में विशाल महेश्वरी,राजेश अग्रवाल,सुनील कुमार,गोपालदास गोस्वामी, गगन गुगनानी,सूरज कुमार, सुरेश शाह,आशीष बंसल इत्यादि।।

Related Post