Latest News

स्वरोजगार हेतु 5 लाख तक का बिना ब्याज के ऋण दिया जा रहा है:मुख्यमंत्री


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर ओएनजीसी देहरादून में आयोजित उत्तराखंड यंग लीडर्स कांक्लेव कार्यक्रम के अवसर पर राज्य के विभिन्न जनपदों के विद्यालयी युवाओं से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सीधे संवाद कर युवाओं के सवालों का जवाब दिया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/ दिनांक 12 जनवरी 2020 सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर ओएनजीसी देहरादून में आयोजित उत्तराखंड यंग लीडर्स कांक्लेव कार्यक्रम के अवसर पर राज्य के विभिन्न जनपदों के विद्यालयी युवाओं से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सीधे संवाद कर युवाओं के सवालों का जवाब दिया। मुख्यमंंत्री ने युवाओं को कहा कि अपनी स्वरोजगार के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए, अपने आप को रोजगार देने वालों के रूप में तैयार करें। जनपद से एचएनबीवी की छात्रा स्वेता तिवारी ने मुख्यमंत्री से युवाओं को सीधे जुड़ने के बारे में पूछा जिसपर मुख्यमंत्री ने अपना संपर्क मोबाइल नम्बर दिया। वहीं छात्र अमन ने पूछा कि राज्य सरकार युवाओं के लिए क्या कर रही है। जिस पर मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए युवाओं को दक्ष, शिक्षित होकर सरकार द्वारा संचालित योनाओं का लाभ लेते हुए, रोजगार देने वाले बनने को कहा। जिससे अपने साथ साथ अन्य लोगों को भी स्वरोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं की बेहतर भविष्य के लिए हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। स्किल्ड डिप्लोमेट शिक्षण के लिए हरावाला में संस्थान की इन्फिटेकचर बनकर तैयार हो गई है। जबकि डोईवाला में सीपेट संस्थान में युवा प्रशिक्षण लेे रहे है, यहां से प्रशिक्षित युवाओं को शत प्रतिशत रोजगार दिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजनाओं के तहत स्वरोजगार हेतु 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक बड़ा दिया गया है। जबकि स्वरोजगार हेतु 5 लाख तक के बिना ब्याज के ऋण दिया जा रहा है। वहीं एक लाख के ऋण बिना ब्याज एवं अनुबंध पर दे रहे है। उन्होंने कहा शिक्षित एवं दक्ष होकर सरकारी नौकरी के बजाय सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ लेते हुए अपनी स्वरोजगार स्थापित करे, और लोगों को भी रोजगार दे। कहा कि राज्य में युवा रिवर्स पलायन की ओर बढ़ने लगे हैं। युवा लोग नौकरी छोड़ कर अपने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार स्थापित कर रहे हैं तथा अन्य लोगों को भी रोजगार दे रहे है। होमस्टे आदि क्षेत्र में भी बेहतर कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर वी सी में जनपद में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएं तथा एसडीएम अंशुल सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी एम एम खान, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Related Post