Latest News

शहर व्यापार मंडल चुनाव को फर्जी चुनाव बताते हुए, चुनाव का बहिष्कार


व्यापारियों ने जिला महामंत्री संजय त्रिवाल के संयोजन में बैठक कर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जारी शहर व्यापार मंडल चुनाव को फर्जी चुनाव बताते हुए ऐसे चुनाव का बहिष्कार किया संजय त्रिवाल ने कहा कि प्रत्येक व्यापारी जब चुनाव में हिस्सा नही ले सकता ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, व्यापारियों ने जिला महामंत्री संजय त्रिवाल के संयोजन में बैठक कर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जारी शहर व्यापार मंडल चुनाव को फर्जी चुनाव बताते हुए ऐसे चुनाव का बहिष्कार किया संजय त्रिवाल ने कहा कि प्रत्येक व्यापारी जब चुनाव में हिस्सा नही ले सकता । वोटिंग नही कर सकता तो किस बात का चुनाव इससे अच्छा पहले की तरह बंद कमरे में जैसे जिले के पदाधिकारी मालाए पहनकर सज जाते है ऐसे ही शहर के भी सजा दो व्यापारियों को भृमित कर नोटंकी करने की क्या जरूरत है ।शहर से पहले जिले के चुनाव होने चाहिए जो आम व्यापारियों की वोटिंग से हो स्वयं की बनाई हुई 52 इकाइयों से शहर के हजारों व्यपारियो का फैसला करने का निर्णय इन स्वयम्भू व्यापारी नेताओ को किसने दिया । जितना हल्ला चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारी कर रहे है वो तब कहा थे जब व्यपारियो को लाॅकडाउन में परेशानियों का सामना करना पड़ा था तब कहा थे जब अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ा जा रहा था तब सिर्फ हमने ओर महानगर व्यापार मंडल सुनील सेठी द्वारा आवाज उठाई गई जिसके चलते हमने मुकदमे झेले जो आज भी चल रहे है ये स्वयम्भू व्यापारी नेता सिर्फ अपने पदों को आपस में बांटकर व्यपारियो को 25 सालों से बेवकूफ बना कर अपने निजी स्वार्थ पूरे कर रहे है ऐसे चुनाव का हम बहिष्कार करते है ओर मांग करते है आम व्यपारियो द्वारा उसे अपना नेता चुनने दे हम तुरन्त इस्तिफा देंगे नोटंकी को बंद कर व्यपारियो को भृमित न करें बैठक में मुख्य रूप से गगन गुगनानी,दिनेश कुकरेजा,पवन सुखिजा,सुनील कुमार, हरि चौहान,राजेश अग्रवाल, गोपालदास गोस्वामी, सूरज कुमार, राजीव शर्मा इत्यादि।‌‌।

Related Post