Latest News

गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में मानवाधिकार संरक्षण समिति की बैठक


प्रेम चन्द अग्रवाल मंत्री वित्त, शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना, एवं पुनर्गठन ने रविवार को दयानन्द सभागार संस्कृत विभाग, गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में मानवाधिकार संरक्षण समिति की बैठक व सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वारः प्रेम चन्द अग्रवाल मंत्री वित्त, शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना, एवं पुनर्गठन ने रविवार को दयानन्द सभागार संस्कृत विभाग, गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में मानवाधिकार संरक्षण समिति की बैठक व सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मा0 कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने कहा कि मानवाधिकार समिति देश के 18 राज्यों में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जहां तक मानवाधिकारों की बात है, मानवाधिकार मनुष्य के पैदा होते ही शुरू हो जाते हैं। उन्होंने दहेज उत्पीड़न ऐक्ट का उल्लेख करते हुये कहा कि कभी-कभी अधिकारों का दुरूपयोग भी दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि जो समाज व मानव के विरूद्ध कार्य कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये। मा0 कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अधिकारों की बात तो हम करते हैं, लेकिन इसके साथ हमें अपने कर्तव्यों को भी समझना चाहिये। उन्होंने कहा कि अधिकारों व कर्तव्यों में सन्तुलन होना चाहिये। उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा परस्पर सद्भाव से ही हो सकती है। उन्होंने आह्वान किया कि आज हम अधिकार व कर्तव्यों के पालन की शपथ लें। श्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि है। उन्होंने कहा कि हम उत्तराखण्ड के चहुमुखी विकास के लिये संकल्पबद्ध हैं। हमारी सरकार ने कैबिनेट की पहली ही बैठक में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिये प्रस्ताव पारित किया। हम चाहते हैं कि समान नागरिक संहिता पूरे देश में लागू होनी चाहिये।

Related Post