Latest News

पतंजलि विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण


स्वामी महाराज एवं आचार्य बालकृष्ण के आशीर्वाद से पतंजलि विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग ने शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया, जिसमें विश्वविद्यालय के बी.ए. अंतिम वर्ष - पर्यटन एवं पी.जी. डिप्लोमा पर्यटन के विद्यार्थियों ने उत्तराखण्ड की राजधनी देहरादून का शैक्षणिक भ्रमण किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 02 मई। स्वामी एवं आचार्य बालकृष्ण के आशीर्वाद से पतंजलि विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग ने शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया, जिसमें विश्वविद्यालय के बी.ए. अंतिम वर्ष - पर्यटन एवं पी.जी. डिप्लोमा पर्यटन के विद्यार्थियों ने उत्तराखण्ड की राजधनी देहरादून का शैक्षणिक भ्रमण किया। देहरादून में विद्यार्थियों ने सौ वर्षों से अधिक पुराने वन अनुसन्धान संस्थान (FRI) का भ्रमण किया। यहाँ जंगल-विज्ञान, सामाजिक वानिकी आदि से जुड़ें संग्रहालयों का भ्रमणकर विद्यार्थियों ने ज्ञान अर्जित किया। इसके अतिरिक्त वर्षों पुराने टपकेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन किये एवं मालसी डिअर पार्क जाकर पर्यवार्नीय पर्यटन का अनुभव किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति डॉ. महावीर अग्रवाल जी ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधिय छात्रा-छात्राओं के बौद्धिक एवं कौशल विकास के लिए अति आवश्यक हैं। विश्वविद्यालय की संकायाध्याक्षा एवं कुलनिशाशिका डॉ. साध्वी देवप्रिया जी ने इस अवसर पर विभाग को बधाई दी। रजिस्ट्रार डॉ. प्रवीण पुनिया जी, स्वामी परमार्थदेव जी एवं डॉ. वी.के. कटियार जी ने छात्रा-छात्राओं को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

Related Post