Latest News

श्री केदारनाथ धाम के कपाट 06 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे


श्री केदारनाथ धाम के कपाट 06 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इसकेे साथ ही श्री केदारनाथ यात्रा विधिवत ढंग से संचालित हो जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। यात्रा तैयारियों को लेकर गढ़वाल आयुक्त श्री सुशील कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 05 मई, 2022 श्री केदारनाथ धाम के कपाट 06 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इसकेे साथ ही श्री केदारनाथ यात्रा विधिवत ढंग से संचालित हो जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। यात्रा तैयारियों को लेकर गढ़वाल आयुक्त श्री सुशील कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि श्री केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता, सेवाभाव एवं आपसी समन्वय के साथ करें ताकि आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि श्री केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए सभी सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने यात्रा मार्ग से धाम तक पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही वाटर एटीएम बढाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में शौचालयों की संख्या बढाने के निर्देश दिए साथ ही इनकी साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने लोनिवि को निर्देशित करते हुए कहा कि मरम्मत योग्य शौचालयों का कार्य पूर्ण करते हुए उनके संचालन हेतु संबंधित विभाग को हस्तांतरित किया जाए। वहीं धाम व यात्रा मार्ग में विद्युत आपूर्ति संचालन करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Related Post