Latest News

पौड़ी में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित


जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। आयोजित बैठक में कुल 13 बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, यातायत पुलिस, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, चिकित्सा विभाग आदि के अधिकारियों को जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करने तथा सड़क सुविधा कार्यों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 06 मई, 2022 जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। आयोजित बैठक में कुल 13 बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, यातायत पुलिस, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, चिकित्सा विभाग आदि के अधिकारियों को जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करने तथा सड़क सुविधा कार्यों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी डॉ0 जोगदण्डे ने सम्बधित विभागीय अधिकारियों को सड़क सुरक्षा से सम्बधित किये जाने वाले विभागीय कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने, जिन निर्माण कार्यो की डीपीआर अथवा प्रस्ताव बनाए जाने है, उनको जल्द बनाने ओर शासन स्तर से कार्यो के सम्बन्ध में प्रेषित किये जाने वाले विवरण अथवा ली जाने स्वीकृतियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विभागाों से उनके द्वारा सड़क सुरक्षा के किये गये कार्यों, अधूरे कार्यों, भविष्य में निर्माण कार्यों की डीपीआर-प्रस्ताव का विस्तृत विवरण प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन विभागों के डेटा में किसी तरह का विरोधाभास है, उनके कार्य वैरिफाई करके ठीक कर लेें तथा सड़क सुरक्षा समीति को सड़क दुर्घटना जोखिम क्षेत्रों लोकेशन का जिन स्थानों पर निरीक्षण करना है समय से पूर्व कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि जहां पर मार्ग संकरा अथवा जोखिमपूर्ण है, वहां पर आवश्यकता अनुसार पैराफिट, रिफलैक्टर, पैटिंग, चौड़ीकरण व सुधारीकरण कार्य पूर्ण करवायें। जिससे दुर्घटनाओं की सम्भावना न रहे। लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को चयनित ब्लैक स्पॉट और दुर्घटना सम्भावित-संवेदनशील साइट को शीघ्रता से ठीक करने तथा आवश्यकतानुसार चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिये।

Related Post