Latest News

दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन समारोह संपन्न


उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषि कुल सभागार में कंजर्वेशन कल्टीवेशन एवं सस्टेनेबल यूजेस ऑफ हाई एटीट्यूड मेडिसिनल एंड अरोमैटिक प्लांट्स विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

आज उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषि कुल सभागार में कंजर्वेशन कल्टीवेशन एवं सस्टेनेबल यूजेस ऑफ हाई एटीट्यूड मेडिसिनल एंड अरोमैटिक प्लांट्स विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। प्रोफेसर सुनील जोशी कुलपति उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा मुख्य अतिथि के रूप मे इस अवसर पर राष्ट्रीय मेडिसिनल प्लांट बोर्ड के डिप्टी सीईओ चंद्रशेखर सेमवाल, गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री, डॉ राजेंद्र डोभाल यूकोस्ट डीजी, डॉ विनोद उपाध्याय अंतर्राष्ट्रीय पादप विशेषज्ञ , डॉ अनुराग वार्ष्णेय -हेड पी. आर.आई. , डॉ संजीव ओझा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर 200 से अधिक देश विदेश के वैज्ञानिकों एवं डेलिगेट्स ने भाग लिया। इस अवसर पर ऋषि कूलगुरुकुल मुख्य परिसर के छात्रों ने भाग लिया । कार्यक्रम के द्वितीय एवं तृतीय एवं चतुर्थ सत्र में विभिन्न शोध प्रबंध रिसर्च पेपर पब्लिश किए गए, इस अवसर पर विश्व विद्यालय के प्रभारी कुलसचिव डॉ राजेश आधाना , प्रोफेसर अनूप गक्खङ परिसर निदेशक ऋषि कुल, प्रोफ़ेसर पंकज शर्मा परिसर निदेशक गुरुकुल ,मुख्य परिसर के वरिष्ठ शिक्षक गण - डा0दीपक सेनवाल डॉ0 नवीन जोशी, डॉ0 राजीव कुरेले, डॉ0 संजय गुप्ता, डॉ आशुतोष चौहान, धर्मवीर राणा,डॉ0 नंदकिशोर दाधीचि , डॉ0अमित तमदड्डी , डा0 उमापति वाारगी, डा0 मन्नत मारवाड़ व डॉ0 जया काला , डा0विपिन शर्मा, डॉ0वर्षा सक्सैना, डॉ0 प्रबोध, डााशिवानी सुंद्रियाल डााआकांक्षा त्रिपाठी डा0आमना शर्मा, डॉ0 तुषार महेश्वरी डॉ0 राहुल पांडे, डॉ0 अंजली वर्मा , अंकित, विश्वविद्यालय प्रशासनिक स्टॉप एवं कर्मचारी गण भी उपस्थित र है। जिनमें प्रमुख रूप से संजीव पांडे, चंद्र मोहन पैनली उपस्थित रहे। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं सायंकाल सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

Related Post