Latest News

पौड़ी में रेखीय विभागों के अधिकारियों के राजस्व वसूली से संबंधित मामलों तथा प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक


जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग, आबकारी, उद्योग, अभियोजन विभाग, खनन विभाग, पूर्ति, नगर निकायों जैसे रेखीय विभागों के अधिकारियों के राजस्व वसूली से संबंधित मामलों तथा प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 09 मई, 2022 जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग, आबकारी, उद्योग, अभियोजन विभाग, खनन विभाग, पूर्ति, नगर निकायों जैसे रेखीय विभागों के अधिकारियों के राजस्व वसूली से संबंधित मामलों तथा प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने बैठक में संबंधित रेखीय विभागों को राजस्व वसूली तथा प्रवर्तन( निरीक्षण, नोटिस, कृत कार्यवाही) संबंधित कार्यो को नियमानुसार संपादित करने, अपने से संबंधित राजस्व की तेजी से वसुली करने व इस संबंध में विभिन्न न्यायालयो, ऐजेंसियों और विभागों से समन्वय करके तेजी से मामलों को निस्तारित करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने नियमित अन्तराल पर किये जाने वाले औचक निरीक्षण व छापेमारी इत्यादि कार्यो को निर्धारित प्रारूप पर निर्धारित समय में रिपोर्टिंग देने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन प्रवर्तन(एनफोर्समेंट) प्रकरणों में तहसील स्तर से उप जिलाधिकारी व तहसीलदार के स्तर से निरीक्षण किया जाना है या विभागीय स्तर पर विभागीय व विभिन्न विभागों के साथ संयुक्त निरीक्षण/छापेमारी की जानी हैं वहां पर औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी से उनके द्वारा कितने औचक निरीक्षण किये गये, निरीक्षण के दौरान खामियां पाये जाने पर कितने वाद दायर किये, नोटिस दिये, समन, तथा कितनों पर कार्यवाही हुई इन सबका तत्काल विवरण प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को एक माह में कम से कम 02 एक्साइज की दुकानों का औचक निरीक्षण कर राजस्व के सही प्रबंधन व नियमानुसार संचालन सुनिश्चित करवाने को कहा। उन्होंने पूर्ति विभाग के ऐसे पूर्ति निरीक्षक जिन्होंने नियमानुसार खाद्य गोदामों, पेट्रोल पंप, एलपीजी गोदाम इत्यादि का औचक निरीक्षण और अपने फिल्ड कार्यो में लापरवाही बरतीे उनसे स्पष्टीकरण लेने के निर्देश देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को भी अपने स्तर पर तथा पूर्ति निरीक्षकों के माध्यम से भी नियमानुसार प्रत्येक माह निरीक्षण करते हुए कृत कार्यवाही का विवरण देने को कहा।

Related Post