Latest News

व्यापार मंडलो के गठन के कई दशको के इतिहास में पहली बार -संजीव चौधरी


व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करी,पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए चौधरी ने कहा की व्यापार मंडलो के गठन के कई दशको के इतिहास में पहली बार प्रदेश व्यापार मण्डल हरिद्वार में शहर व्यापार मण्डल के खुले चुनाव कराएगा ये चुनाव विधानसभा व लोकसभा की तर्ज़ पर कराए जाएँगे चुनाव में हर व्यापारी को वोट डालने का अधिकार दिया जाएगा उससे पहले मई और जून महीना यात्री सीज़न होने के चलते इन दो महीनो में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और जुलाई में चुनाव कराए जाएँगे।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

आज प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करी,पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए चौधरी ने कहा की व्यापार मंडलो के गठन के कई दशको के इतिहास में पहली बार प्रदेश व्यापार मण्डल हरिद्वार में शहर व्यापार मण्डल के खुले चुनाव कराएगा ये चुनाव विधानसभा व लोकसभा की तर्ज़ पर कराए जाएँगे चुनाव में हर व्यापारी को वोट डालने का अधिकार दिया जाएगा उससे पहले मई और जून महीना यात्री सीज़न होने के चलते इन दो महीनो में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और जुलाई में चुनाव कराए जाएँगे चौधरी ने कहा अभी हाल ही में एक गुट के चुनाव कराए और उसको नाम शहर व्यापार मण्डल का दिया शहर में कई हज़ार व्यापारी है और मात्र एक सो तरेपन लोगो से वोट डलवा कर मात्र कुछ लोगो ने अपनी राजनीति की भूख शांत की है वास्तव में ये एक राजनीति दल के के नेताओ का आपसी टकराव था जिसको व्यापारी चुनाव का नाम दिया था और शहर भर का व्यापारी खुद को ठगा महसूस कर रहा है अब ऐसे मे व्यापारी अपना नेता नहीं चुन पाए है अब हमारा व्यापार मण्डल खुले चुनाव कराएगा जिसमें कोई भी व्यापारी चुनाव लड़ सकता है और चाहे वह किसी गुट का हो वह भी चुनाव लड़ सकता है और हम शहर के प्रत्येक व्यापारी को वोट कर अपना नेता चुंनने का अधिकार देगा प्रेस वार्ता करते हुए प्रदेश महामंत्री सुमित अरोरा व महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट ने कहा की बीते वर्षों में हरिद्वार का व्यापारी बुरी तरह से प्रभावित रहा और केवल हमारा व्यापार मण्डल रहा जिसने व्यापारी की आवाज़ उठाई और हम पर मुक़दमे भी दर्ज किए गए आज जो तथाकथित लोग खुद को व्यापारी नेता बता रहे थे वो तब कहा थे अब हम खुले चुनाव करा कर व्यापारीयो को अपना नेता खुद चुंनने का अवसर देंगे प्रेस वार्ता करते हुए प्रदेश महामंत्री सुमित अरोरा व महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट ने कहा की बीते वर्षों में हरिद्वार का व्यापारी बुरी तरह से प्रभावित रहा और केवल हमारा व्यापार मण्डल रहा जिसने व्यापारी की आवाज़ उठाई और हम पर मुक़दमे भी दर्ज किए गए आज जो तथाकथित लोग खुद को व्यापारी नेता बता रहे थे वो तब कहा थे अब हम खुले चुनाव करा कर व्यापारीयो को अपना नेता खुद चुंनने का अवसर देंगे वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनुशासन समिति सुदिश श्रोतरीय व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र चोटाल ने कहा की व्यापारी के नाम पर अपनी राजनीति इच्छाओं को पूरा करने वालो ने चुनाव के नाम पर एक बार फिर से व्यापारी को ठगा है मात्र अपनी जेब के लोगों को वोट का अधिकार दे कर हज़ारो व्यापारियों को चुनाव के सपने दिखाए और फिर अपने राजनीतिक आकाओ के हिसाब से चुनाव कर कर व्यापारियों को गुमराह किया गया अब हम देंगे वह अवसर की व्यापारी खुद करेंगे अपने नेताओ का चुनाव और खुद के बीच के होगे उनके नेता ना की थोपे हुए प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से व्यापारी नेता प्रवीण शर्मा ,ज़िला उपाध्यक्ष पंकज सवन्नी,महामंत्री महानगर दीपक गोनियाल उपस्तित रहे

Related Post