Latest News

रुद्रप्रयाग में तहसील दिवस के अवसर क्षेत्र वासियों द्वारा 64 शिकायतें दर्ज


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में मंगलवार को राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज चोपता में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र वासियों द्वारा 64 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें 22 शिकायतों का मौके पर निराकरण किया गया जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 10 मई, 2022, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में मंगलवार को राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज चोपता में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र वासियों द्वारा 64 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें 22 शिकायतों का मौके पर निराकरण किया गया जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया। इस अवसर पर केदारनाथ की विधायक श्रीमती शैला रानी रावत मौजूद रही। आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर लोदला के ग्रामीणों ने रुद्रप्रयाग पोखरी मोटर मार्ग के बर्सिल तोक से लोदला तक मोटर मार्ग निर्माण की मांग की। चमस्वाड़ा की शकुंतला देवी ने आवासीय भवन हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए दिए जाने हेतु गड़सारी के ग्रामीणों ने सन बैंड-बज्यूण मोटर मार्ग से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन व पैदल मार्ग की मरम्मत कार्य करवाने की मांग की। क्यूड़ी के पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह नेगी ने खड़पतियाखाल मोटर मार्ग पर आवश्यक कार्यवाही किए जाने को लेकर प्रार्थना-पत्र दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तहसील दिवस के अवसर पर जो भी शिकायतें एवं समस्याएं क्षेत्रीय जनता द्वारा दर्ज कराई गई हैं उन समस्याओं का निस्तारण शीघ्रता से शीघ्र करना सुनिश्चित करें ताकि सरकार का जो ध्येय है कि क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का निराकरण क्षेत्र में ही हो इसके लिए समस्याओं का निदान करना जरूरी है। जिससे कि क्षेत्रीय जनता को अपनी समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय न जाना पड़े। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से यह भी कहा कि सरकार द्वारा जो भी जन कल्याणकारी एवं रोजगार परक योजनाएं संचालित हो रही हैं उन योजनाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्र में रह रहे ग्रामीणों को उपलब्ध कराते हुए ताकि उनकी आर्थिकी को मजबूत किया जा सके।

Related Post