Latest News

हरिद्वार के अपर रोड पर जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया अभियान के खिलाफ व्यापारियों में रोष व्याप्त।


धर्मनगरी हरिद्वार में भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बुलडोजर द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है आज अपर रोड पर जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। बुलडोजर का खोफ ही इतना यह कि हरिद्वार के बाजार के व्यापारियों ने प्रशासन के साथ सहयोग कर अतिक्रमण हटाया इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम मौजूद रहे।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 11 मई (विकास शर्मा) धर्मनगरी हरिद्वार में भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बुलडोजर द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है आज अपर रोड पर जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। बुलडोजर का खोफ ही इतना यह कि हरिद्वार के बाजार के व्यापारियों ने प्रशासन के साथ सहयोग कर अतिक्रमण हटाया इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम मौजूद रहे। हरिद्वार नगरी में सीजन के चलते प्रशासन द्वारा अतिक्रमण अभियान लगातार चलाया जा रहा है। आज अतिक्रमण हटाओ अभियान हरिद्वार के अप्पर रोड पर चलाया गया जिसमें सभी व्यापारियों और प्रशासनिक अधिकारी अधिकारियों के साथ नोकझोंक भी हुई व्यापारियों के सहयोग सेअतिक्रमण हटाया गया है साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि वह दोबारा इस अतिक्रमण को करेंगे तो उन पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान पर रोष प्रगट करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा बिना किसी नोटिस के आज कार्यवाही की जा रही है ओर बुलडोजर लाकर व्यापारियों को डराया जा रहा है उसके बावजूद भी व्यापारी प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं सबसे बड़ी समस्या हरिद्वार में पार्किंग व्यवस्था की है जिसे प्रशासन सुलझा नहीं पाया है वह हर साल अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाता रहता है कोरोना का आज के बाद अब जाकर कुछ व्यापार में तेजी आई थी लेकिन ऐसा लगता है कि प्रशासन और सरकार चाहती है कि व्यापारी हमेशा परेशान ही रहे।

Related Post