Latest News

श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय को यू.जी.सी. से मिली, 12 बी की मान्यता


श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, हरिद्वार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली ने 12 बी की मान्यता प्रदान कर दी है। इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का पत्र महाविद्यालय को प्राप्त हो गया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, हरिद्वार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली ने 12 बी की मान्यता प्रदान कर दी है। इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का पत्र महाविद्यालय को प्राप्त हो गया है। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. वी. के. सिंहदेव ने बताया कि यू.जी.सी. के पत्रनुसार अब महाविद्यालय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से महाविद्यालय के विकास के लिए सीधे अनुदान प्राप्त करने के लिए अर्ह हो गया है, क्योंकि कोई भी महाविद्यालय 12 बी की मान्यता के बिना यू.जी.सी. से अनुदान प्राप्त नहीं कर सकता है। 12 बी की मान्यता प्राप्त हो जाने से महाविद्यालय का सर्वांगीण विकास होगा। महाविद्यालय के प्राध्यापकों को यू.जी.सी. से विविध प्रोजेक्ट लेने की सुविधा प्राप्त होने के साथ-साथ उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अनुसन्धान करने का भी अवसर प्राप्त होगा, जिससे महाविद्यालय अनुसंधान के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित कर सकेगा। महाविद्यालय की प्रबन्धसमिति के माननीय अध्यक्ष प्रो. बिहारीलाल शर्मा जी ने 12बी की मान्यता मिलने पर महाविद्यालय परिवार को अपनी शुभकामनाएॕ देते हुए कहा कि हम सब मिलकर महाविद्यालय को संस्कृत शिक्षा के पठन-पाठन का वैश्विक केन्द्र बनायेंगे। जिससे महाविद्यालय हरिद्वार जैसी पवित्र तीर्थ नगरी में आने वाले संस्कृतप्रेमी जनों के लिए आकर्षण का केन्द्र बने।

Related Post