Latest News

हरिद्वार प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के तहत लघु व्यापारी एसोसिएशन द्वारा अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी।


हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के तहत लघु व्यापारियों ने लघु व्यापारियों ने अतिक्रमण अभियान के विरुद्ध अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर लघु व्यापारियों ने तुलसी चौक से नगर निगम आयुक्त के कार्यालय तक जुलूस निकालकर जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 12 मई (विकास शर्मा) हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के तहत लघु व्यापारियों ने लघु व्यापारियों ने अतिक्रमण अभियान के विरुद्ध अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर लघु व्यापारियों ने तुलसी चौक से नगर निगम आयुक्त के कार्यालय तक जुलूस निकालकर जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती से मुलाकात कर अपना 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा, ज्ञापन में मांगों को दोहराया बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, हर की पौड़ी, पंतदीप पार्किंग, रोड़ी बेलवाला, कनखल चौक बाजार, आर्य नगर चौक, चंद्राचार्य चौक, पोस्ट ऑफिस, भल्ला रोड इत्यादि क्षेत्रों के कारोबारी (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को पूर्व वर्ष 2018 के सर्वे के अनुसार उत्तराखंड के लिए फेरी नीति नियमावली, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत सभी लघु व्यापारियों को चलती फिरती रेडी के लाइसेंस बिक्री व प्रमाणपत्र नगर निगम शासन द्वारा उपलब्ध कराए जाएं। इस अवसर पर लघु व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कहा शीघ्र ही फेरी समिति की बैठक बुलाकर राज्य सरकार के निर्देशन में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा अभी नगर निगम प्रशासन द्वारा तीन वेंडिंग जोन बनाए जाने की कार्रवाई प्रचलन में है और एसो. द्वारा जो प्रस्ताव दिए गए हैं उन सभी पर बारीकी से अध्ययन कर उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में में एम राजेंद्र पाल, मनोज मंडल, तस्लीम अहमद, खुशीराम, विजय गुप्ता, लालचंद, चुन्नू चौधरी, यामीन अंसारी, अमरजीत सिंह, चंदन सिंह रावत आदि लघु व्यापारी उपस्थित रहे।

Related Post